Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़NZ vs SL New Zealand beat Sri Lanka by 8 runs in 1st T20I in Mount Maunganui

जीता हुआ मैच श्रीलंका ने गंवाया, न्यूजीलैंड ने दमदार वापसी करके पहला मुकाबला किया अपने नाम

  • न्यूजीलैंड ने शनिवार को श्रीलंका को पहले टी20 मैच में आठ रनों से हराया। श्रीलंका की टीम एक समय मैच जीतने के काफी करीब थी लेकिन लगातार विकेट गिरने की वजह से न्यूजीलैंड ने बाजी मारी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 07:54 PM
share Share
Follow Us on

न्यूजीलैंड ने शनिवार को तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका पर आठ रन से जीत दर्ज की। श्रीलंका की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी मजबूत स्थिति में थी लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने दमदार गेंदबाजी करके कीवी टीम की मैच में वापसी कराई। अंतिम ओवरों में की गई शानदार गेंदबाजी ने भी मैच का नतीजा न्यूजीलैंड के पक्ष में मोड़ने में मदद की। न्यूजीलैंड के आठ विकेट पर 172 रन के स्कोर का पीछा करते हुए श्रीलंका का स्कोर बिना विकेट गंवाये 121 रन से आठ विकेट पर 164 रन हो गया।

मिचेल ने 62 और ब्रेसवेल ने 59 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। दोनों ने केवल 60 गेंद में शतकीय साझेदारी बनाई। डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल के अर्धशतकों बीच छठे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी हुई। दोनों पांच विकेट पर 65 रन के स्कोर पर खेलने उतरे जब वानिंदु हसारंगा ने ग्लेन फिलिप्स और मिचेल हे को 10वें ओवर में लगातार गेंदों पर आउट किया। दोनों ने टीम को 20 ओवर में आठ विकेट पर 172 रन तक पहुंचाया।

पाथुम निसांका के 60 गेंद में 90 रन बनाने और कुसल मेंडिस (46 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी के बाद न्यूजीलैंड का लक्ष्य नाकाफी लग रहा था और श्रीलंका आसान जीत की ओर बढ़ रहा था।

ये भी पढ़ें:शतक लगाने के बाद नीतीश ने किए दो पोस्ट, जानिए मोहम्मद सिराज का क्यों किया जिक्र

मेंडिस 14वें ओवर में आउट हो गए जिसमें जैकब डफी ने एक रन देकर तीन विकेट झटके। कामिंडु मेंडिस और कुसल परेरा भी इसी ओवर में आउट हो गए। निसांका 19वें ओवर में आउट हुए तब स्कोर पांच विकेट पर 153 रन था। श्रीलंका को जीत के लिए बस 20 रन की जरूरत थी।

लेकिन श्रीलंका लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया। मैट हेनरी और जाक फोक्स ने अंतिम ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करते हुए दो दो विकेट झटके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें