जीता हुआ मैच श्रीलंका ने गंवाया, न्यूजीलैंड ने दमदार वापसी करके पहला मुकाबला किया अपने नाम
- न्यूजीलैंड ने शनिवार को श्रीलंका को पहले टी20 मैच में आठ रनों से हराया। श्रीलंका की टीम एक समय मैच जीतने के काफी करीब थी लेकिन लगातार विकेट गिरने की वजह से न्यूजीलैंड ने बाजी मारी।
न्यूजीलैंड ने शनिवार को तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका पर आठ रन से जीत दर्ज की। श्रीलंका की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी मजबूत स्थिति में थी लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने दमदार गेंदबाजी करके कीवी टीम की मैच में वापसी कराई। अंतिम ओवरों में की गई शानदार गेंदबाजी ने भी मैच का नतीजा न्यूजीलैंड के पक्ष में मोड़ने में मदद की। न्यूजीलैंड के आठ विकेट पर 172 रन के स्कोर का पीछा करते हुए श्रीलंका का स्कोर बिना विकेट गंवाये 121 रन से आठ विकेट पर 164 रन हो गया।
मिचेल ने 62 और ब्रेसवेल ने 59 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। दोनों ने केवल 60 गेंद में शतकीय साझेदारी बनाई। डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल के अर्धशतकों बीच छठे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी हुई। दोनों पांच विकेट पर 65 रन के स्कोर पर खेलने उतरे जब वानिंदु हसारंगा ने ग्लेन फिलिप्स और मिचेल हे को 10वें ओवर में लगातार गेंदों पर आउट किया। दोनों ने टीम को 20 ओवर में आठ विकेट पर 172 रन तक पहुंचाया।
पाथुम निसांका के 60 गेंद में 90 रन बनाने और कुसल मेंडिस (46 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी के बाद न्यूजीलैंड का लक्ष्य नाकाफी लग रहा था और श्रीलंका आसान जीत की ओर बढ़ रहा था।
मेंडिस 14वें ओवर में आउट हो गए जिसमें जैकब डफी ने एक रन देकर तीन विकेट झटके। कामिंडु मेंडिस और कुसल परेरा भी इसी ओवर में आउट हो गए। निसांका 19वें ओवर में आउट हुए तब स्कोर पांच विकेट पर 153 रन था। श्रीलंका को जीत के लिए बस 20 रन की जरूरत थी।
लेकिन श्रीलंका लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया। मैट हेनरी और जाक फोक्स ने अंतिम ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करते हुए दो दो विकेट झटके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।