Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pacer Umran Malik recovers from Dengue Fully focused on Duleep Trophy

उमरान मलिक हुए फिट, डेंगू से ठीक होने के बाद दलीप ट्रॉफी के लिए शुरू की तैयारी

  • तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि आगामी दलीप ट्रॉफी में वह टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होंगे। उमरान के लिए पिछला घरेलू सत्र यादगार नहीं रहा था। वह काफी महंगे साबित हुए थे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 11:15 AM
share Share

तेज गेंदबाज उमरान मलिक डेंगू से रिकवर हो गए हैं और अब दलीप ट्रॉफी के लिए तैयारी शुरू कर दी है। दलीप ट्रॉफी ट्रॉफी 5 सितंबर 2024 से आंध्र प्रदेश के अनंतपुर और बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होने वाली है। उमरान मलिक टीम सी में हैं, उनके साथ सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ी स्क्वॉड में मौजूद हैं। उमरान मलिक को भरोसा है कि वह इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

तेज गेंदबाज उमरान मलिक लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उनकी वापसी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। उमरान मलिक ने डेंगू से ठीक होने के बाद एएनआई से कहा, ''मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और अब मैं एनसीए में दलीप ट्रॉफी की तैयारी शुरू करने जा रहा हूं। मुझे उम्मीद है, इस सत्र में अपनी टीम के लिए अच्छा करूंगा।'' मलिक का पिछला घरेलू सत्र यादगार नहीं रहा था और उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में जम्मू-कश्मीर के लिए पांच मैचों में 38.50 की औसत से सिर्फ चार विकेट लिए थे।

 

ये भी पढ़े:6 दिन का होगा SL vs NZ पहला टेस्ट मैच, 23 साल बाद होगा ऐसा, जानिए वजह

इससे पहले वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे। मलिक ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में सात मैचों में 8.26 की इकॉनमी से छह विकेट लिए थे। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने एकमात्र मैच में आठ ओवर में 68 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं ले पाए। आईपीएल के पिछले सीजन में भी उमरान को ज्यादा मौके नहीं मिले। एक मैच में उन्होंने 15 रन दिए। 24 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत के लिए दस वनडे और आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भाग लिया है और दोनों प्रारूपों में 24 विकेट लिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें