NZ vs ENG: हैरी ब्रूक की सेंचुरी ने बचाया इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के कहर से, 280 पर सिमटी इंग्लिश पारी
न्यूजीलैंड गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ दमदार गेंदबाजी की, लेकिन हैरी ब्रूक की तेज तर्रार सेंचुरी ने इंग्लैंड को इस कहर से काफी हद तक बचा लिया। 280 रनों पर इंग्लैंड पहली पारी में ऑलआउट हो गया।
वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व ग्राउंड पर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन मेजबान कीवी गेंदबाजों का कहर देखने को मिला, लेकिन इंग्लैंड के धाकड़ बैटर हैरी ब्रूक की सेंचुरी ने इंग्लैंड का बुरा हाल होने से काफी बद तक बचा लिया। इंग्लैंड की ओर से ब्रूक ने शतक ठोका, तो वहीं ओली पोप 66 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के अलावा कोई और बैटर कुछ खास नहीं कर पाया। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड की ओर से तीसरे बेस्ट स्कोरर क्रिस वोक्स रहे, जिन्होंने 18 रनों की पारी खेली। नाथन स्मिथ ने चार विकेट चटकाए, वहीं विलियम ओरुर्के ने तीन विकेट चटकाए। मैट हेनरी ने अपने पहले स्पेल में दो विकेट चटकाए और लगातार चार मेडेन ओवर फेंके।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टॉम लाथम का यह फैसला बिल्कुल सही भी साबित हुआ, क्योंकि 43 रनों तक इंग्लैंड के टॉप-4 बैटर्स पवेलियन लौट चुके थे। बेन डकेट बिना खाता खोले आउट हुए, फिर जैक क्रॉले 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इन दोनों का विकेट मैट हेनरी के खाते में गया। इसके बाद जो रूट महज तीन रन बनाकर नाथन स्थिम का शिकार बने। स्मिथ ने ही फिर जैकब बेथेल को 16 रनों पर चलता कर दिया। मुश्किल में घिरी इंग्लिश टीम को संभालने का काम ब्रूक और पोप ने किया।
इन दोनों ने मिलकर स्कोर 200 के पार पहुंचाया। इंग्लैंड का पांचवां विकेट 217 रनों पर गिरा, विलियम ओरुर्के ने पोप को आउट कर इंग्लैंड को यह झटका दिया। इसके बाद एक-एक करके विकेट गिरते गए और इंग्लैंड की टीम 280 रनों पर ऑलआउट हो गई। हैरी ब्रूक ने 115 गेंदों पर 123 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और पांच छक्के शामिल थे। हैरी ब्रूक दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हुए, नहीं तो इंग्लैंड का स्कोर 300 के पार भी पहुंच सकता था। सीरीज का पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।