Sahibganj Municipal Council Faces Criticism Urgent Reforms Needed नगर परिषद की नहीं सुधरी कार्यशैली तो सीएम से शिकायत: पंकज, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsSahibganj Municipal Council Faces Criticism Urgent Reforms Needed

नगर परिषद की नहीं सुधरी कार्यशैली तो सीएम से शिकायत: पंकज

साहिबगंज नगर परिषद कार्यालय अपने मूल कार्यों से भटक गया है। झामुमो के पंकज मिश्रा ने कहा कि अगर सुधार नहीं हुआ, तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इसकी जानकारी दी जाएगी। नगर परिषद को जनता की समस्याएं सुनने...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 17 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
नगर परिषद की नहीं सुधरी कार्यशैली तो सीएम से शिकायत: पंकज

साहिबगंज। नगर परिषद कार्यालय इन दिनों अपने मूल काम से भटक गया है। नगर परिषद के संबंधित पदाधिकारी इसमें सुधार करें। अगर नगर परिषद की व्यवस्था शीघ्र नहीं बदली तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए संबंधित पदाधिकारी को हटाने के लिए आग्रह किया जाएगा। उपरोक्त बातें झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने कही है। उन्होंने दूरभाष पर कहा कि जिला मुख्यालय के लोगों का सर्वाधिक काम नगर परिषद कार्यालय से ही होता है। सफाई व्यवस्था , नाली, सड़क, स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी जरूरत से लेकर मकान निर्माण के लिए नक्शा पास करवाना हो , पानी की समस्या दूर करने के लिए बोरिंग कराना हो या फिर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करवाना हो तो आम लोगों को नगर परिषद कार्यालय में ही सम्पर्क करना पड़ता है।

जब आम लोगों की इन समस्याओं का वक्त पर समाधान नहीं होगा तो स्वाभाविक रूप से नाराजगी पनपेगी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद पदाधिकारी को सप्ताह में कम से कम दो दिन वार्ड-मोहल्ले में जाकर जनता दरबार लगाकर वहां के लोगों की समस्या को सुनकर मौके पर ही ही समाधान की दिशा में पहल करनी चाहिए। नगर परिषद के स्तर से चल रही कई विकास योजनाओं में गुणवत्ता की कमी साफ झलक रही है। कुछ विकास योजनाएं बेवजह लम्बित हैं। झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने कहा कि नगर परिषद के जो भी जिम्मेदार पदाधिकारी हैं, शीघ्र इसपर ध्यान दें। अगर 15 दिनों में नगर परिषद की व्यवस्था में सुधार नहीं होगी आवश्यक कार्रवाई के लिए वस्तुस्थिति से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।