बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में क्यों मिली करारी हार? कप्तान शंटो ने खोल दिया टीम का कच्चा चिट्ठा
- बांग्लादेश की टीम को भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्यों करारी हार का सामना करना पड़ा? इसका जवाब कप्तान नजमुल शंटो ने दिया और उन्होंने टीम का कच्चा चिट्ठा खोल दिया। बल्लेबाजों पर वे बुरी तरह बरसे।
बांग्लादेश की टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को उसी के घर में रौंदकर भारत आई थी। बांग्लादेश की टीम से फैंस को उम्मीदें थी कि नजमुल हुसैन शंटो की कप्तानी वाली टीम भारत को कड़ी टक्कर देगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। चेन्नई के बाद कानपुर में बांग्लादेश को करारी हार मिली और टीम 2-0 से पाकिस्तान को हारने के बाद खुद 0-2 से भारत में हार गई। बांग्लादेश को इस टेस्ट सीरीज में क्यों हार का सामना करना पड़ा? इसका जवाब टीम के कप्तान नजमुल शंटो ने कानपुर टेस्ट मैच के बाद दिया। उन्होंने टीम का कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया और बल्लेबाजों की क्लास लगाई।
नजमुल हसन शंटो ने मैच के बाद कहा, "दोनों टेस्ट मैचों में हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। इन परिस्थितियों में हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। अगर आप हमारे बल्लेबाजों को देखें - हमने 30-40 गेंदें खेलीं और आउट हो गए। टेस्ट मैच में यह महत्वपूर्ण है, जब बल्लेबाज मैदान में उतरते हैं, तो आपको बड़े रन बनाने की कोशिश करनी चाहिए। अश्विन और जड्डू (रविंद्र जडेजा) ने (चेन्नई टेस्ट में) जिस तरह से बल्लेबाजी की - वह तारीफ के काबिल थी। एक बॉलिंग यूनिट के रूप में हमें उन क्षणों को देखने की जरूरत है कि हम कैसे विकेट ले सकते हैं। उस साझेदारी की वजह से हम उस मैच में हार गए। मोमिनुल ने जिस तरह से इस मैच में बल्लेबाजी की, उससे आगे बढ़ने में मदद मिलेगी और मिराज ने दोनों पारियों में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की।"
बांग्लादेश के पास पहले टेस्ट मैच में भी आगे निकलने का मौका था, क्योंकि एक समय पर टीम इंडिया के 6 विकेट पहली पारी में 146 रन पर गिर गए थे। इसके बाद आर अश्विन ने शतक जड़ा और रविंद्र जडेजा ने 86 रन बनाकर टीम को मजबूती प्रदान की। वहीं, दूसरे मैच में बांग्लादेश को दो दिन कैसे भी निकालने थे, क्योंकि बारिश ने खेल में खलल डाला था और दो दिन खेल नहीं हुआ था। इसके अलावा पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हुआ और बावजूद इसके टीम को इस मैच में हार मिली, क्योंकि भारतीय टीम पहली पारी में काफी तेज गति से खेली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।