Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़R Ashwin becomes joint Most Player Of The Series Awardee in Test Cricket along with Muttiah Muralitharan

आर अश्विन का टेस्ट क्रिकेट में एक और कारनामा, कर ली महान मुथैया मुरलीधरन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

  • आर अश्विन का टेस्ट क्रिकेट में एक और कारनामा देखने को मिला है। उन्होंने महान मुथैया मुरलीधरन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 Oct 2024 03:26 PM
share Share

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान रचा है। रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड हासिल करने वाले संयुक्त रूप से दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। आर अश्विन ने श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर ली है। आर अश्विन ने एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ना सिर्फ गेंद से, बल्कि बल्ले से भी कमाल दिखाया और टीम इंडिया के लिए एक कारनामा कर दिखाया।

आर अश्विन ने 11वीं बार टेस्ट क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड अपने नाम किया। इतने ही अवॉर्ड श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में जीते हैं। साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस ने 9 बार टेस्ट क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता है, जबकि रिचर्ड हेडली, इमरान खान और शेन वॉर्न ने 8-8 बार टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने का गौरव हासिल किया था। अश्विन पहले से ही भारत के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी चेन्नई टेस्ट मैच के साथ बन गए थे, जब उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा था।

ये भी पढ़ें:WTC में रोहित शर्मा ने विराट और स्टोक्स को लगाई धोबी पछाड़, बने नंबर वन कप्तान

अश्विन ने इस टेस्ट सीरीज में बल्ले से एक शतक के साथ 114 रन बनाए, जबकि 11 विकेट उन्होंने इस सीरीज में चटकाए। चेन्नई टेस्ट मैच में शतक के साथ-साथ पारी में 6 विकेट भी निकाले थे। वहीं, कानपुर टेस्ट मैच में उनका बल्ला नहीं चला, लेकिन गेंद से दोनों पारियों में 5 विकेट निकाले। दूसरी पारी में पहले तीन विकेट उन्हीं को मिले थे। अश्विन ने लगातार 13 ओवर गेंदबाजी पहली पारी में की। पहले दो विकेट उनको मैच के चौथे दिन मिले थे। टेस्ट क्रिकेट में वे 500 से ज्यादा विकेट हासिल कर चुके हैं। वे 5000 से ज्यादा रन भी टेस्ट क्रिकेट में बना चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें