Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MS Dhoni told why CSK was losing under Ruturaj Gaikwad captaincy Said You do not want to play timid cricket

धोनी ने बताया ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में क्यों हार रही थी CSK? बोले- आप डरपोक क्रिकेट नहीं…

  • एमएस धोनी ने कहा कि जब हम घर से बाहर खेले हैं, तो बल्लेबाजी इकाई ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया है। शायद हमें ऐसे विकेट पर खेलने की जरूरत है जो थोड़े बेहतर हों ताकि बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने का आत्मविश्वास मिले।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 April 2025 08:33 AM
share Share
Follow Us on
धोनी ने बताया ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में क्यों हार रही थी CSK? बोले- आप डरपोक क्रिकेट नहीं…

लखनऊ सुपर जाएंट्स पर 5 विकेट से जीत दर्ज कर चेन्नई सुपर किंग्स आखिरकार अपने हार के सिलसिले को रोकने में कामयाब रही। सीएसके इससे पहले लगातार 5 मैच हारकर यहां पहुंची थी, आईपीएल 2025 प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उनको हर हाल में यह मैच जीतना था। ऐसे में कप्तान एमएस धोनी आगे बढ़कर आए और उन्होंने खुद सीएसके की रनचेज में फिनिशिंग टच दिया। धोनी ने 11 गेंदों पर 26 रनों की नाबाद पारी खेली। धोनी ने मैच के बाद बताया क्यों चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले कुछ मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था। बता दें लखनऊ ने चेन्नई के आगे जीत के लिए 167 रनों का टारगेट रखा था जिसे सीएसके ने 3 गेंदें रहते हासिल किया।

सीजन की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे थे, चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर होने से पहले उनकी अगुवाई में चेन्नई को 5 में से 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद धोनी ने टीम की कमान संभाली।

ये भी पढ़ें:IPL में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले भारतीय, धोनी ने की कोहली की बराबरी

एमएस धोनी ने मैच के बाद कहा, “अगर आप पावरप्ले देखें, चाहे वह कॉम्बिनेशन हो या सिचुएशन, हम गेंद से जूझ रहे थे। और फिर हम बल्लेबाजी यूनिट के रूप में वह शुरुआत नहीं कर पाए जो हम चाहते थे। साथ ही विकेटों का गिरना भी। हम कुछ हद तक गलत समय पर विकेट खोते रहते हैं। इसका एक कारण यह हो सकता है कि चेन्नई का विकेट थोड़ा धीमा है। जब हम घर से बाहर खेले हैं, तो बल्लेबाजी इकाई ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया है। शायद हमें ऐसे विकेट पर खेलने की जरूरत है जो थोड़े बेहतर हों ताकि बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने का आत्मविश्वास मिले। आप डरपोक क्रिकेट नहीं खेलना चाहते।”

ये भी पढ़ें:मुझे ये अवॉर्ड क्यों…CSK को जीत दिलाने पर धोनी बने सबसे उम्रदराज POTM

उन्होंने आगे कहा, “हम ऐश (अश्विन) पर बहुत ज्यादा दबाव डाल रहे थे। वह पहले छह ओवर में दो ओवर गेंदबाजी कर रहा था। हमने बदलाव किए और यह बेहतर आक्रमण लग रहा है। एक गेंदबाजी इकाई के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में, हम बेहतर कर सकते हैं। भूमिकाएं और जिम्मेदारियां- यही हम बात करते हैं। अगर आप अच्छी शुरुआत करते हैं, और आप ऐसे खिलाड़ी हैं जो पारी के अंत तक खेल सकते हैं, तो क्यों नहीं। मुझे लगता है कि उसने (शेख रशीद) आज वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। वह काफी सालों से हमारे साथ है। इस साल वह नेट्स में तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के खिलाफ वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। यह तो बस शुरुआत है।”

ये भी पढ़ें:पूरन से छिनने वाली है ऑरेंज कैप, ये भारतीय दावेदार; पर्पल कैप पर किसका राज?

कैसा रहा LSG बनाम CSK मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने कप्तान ऋषभ पंत (49 गेंदों पर 63 रन) के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बोर्ड पर लगाए। लखनऊ के लिए पंत के अलावा कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। वहीं सीएसके के लिए मथीक्षा पथिराना और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए। 167 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की शुरुआत अच्छी रही थी। डेब्यूटेंट शेख रशीद ने रचिन रविंद्र के साथ पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में 52 रन जोड़े थे। मगर कमजोर मिडिल ऑर्डर की वजह से सीएसके एक बार फिर मुश्किल में फंस गया था। हालांकि अंत में धोनी ने 11 गेंदों पर 26 रन बनाकर मैच फिनिश किया और टीम को जीत दिलाई। धोनी के साथ शिवम दुबे 37 गेंदों पर 43 रन बनाकर नाबाद रहे। धोनी को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें