Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mitchell Starc 5 wickets away from becoming 4th Australian to achieve this massive milestone

मिचेल स्टार्क स्पेशल रिकॉर्ड से 5 विकेट दूर, महान खिलाड़ियों के क्लब में मिल जाएगी एंट्री

  • मिचेल स्टार्क जब एमसीजी में चौथा टेस्ट मैच बीजीटी का खेलने उतरेंगे तो उनकी निगाहें ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाजों के क्लब में शामिल होने पर होंगी। वे 700 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे गेंदबाज बन जाएंगे, जब वे 5 विकेट ले लेंगे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 Dec 2024 11:30 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में गुरुवार 26 दिसंबर से खेला जाना है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर निगाहें होंगी, जो एक बड़ी उपलब्धि एमएसजी में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अपने नाम कर सकते हैं। लेफ्ट आर्म पेसर इस समय दमदार फॉर्म में है और अगर स्टार्क इस टेस्ट मैच में 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वे ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे ऐसे गेंदबाज बन जाएंगे, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट हासिल किए हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3 मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। मिचेल स्टार्क इस सीरीज में अब तक 14 विकेट निकाल चुके हैं। उन्होंने पिंक बॉल टेस्ट मैच में 6 विकेट निकाले थे। वह इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। हालांकि, निशाना एमसीजी में पांच और विकेट लेने का होगा, क्योंकि वे ऐसा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए 700 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो जाएंगे। वे अब तक 695 विकेट इंटरनेशनल क्रिकेट में निकाल चुके हैं।

ये भी पढ़ें:भारत का बैटिंग ऑर्डर उलट-पलट, रोहित करेंगे ओपनिंग; इस नंबर पर खेलेंगे KL राहुल!

दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न (1001 विकेट), पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा (949 विकेट) और ब्रेट ली (718 विकेट) ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में निकाल चुके हैं। 284 इंटरनेशनल मैचों में, स्टार्क ने 25.67 की औसत से 695 विकेट लिए हैं, जिसमें उनके नाम 6/28 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े और 24 बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। टेस्ट क्रिकेट उनका बेस्ट फॉर्मेट है। इस फॉर्मेट में वे 92 मैचों में 27.55 की औसत से 372 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। 15 बार पांच विकेट भी वे चटका चुके हैं। 127 वनडे मैचों में उनके नाम 244 विकेट हैं। टेस्ट की तरह वनडे में भी वे ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें