Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma may open for India in the Boxing Day Test Match against Australia KL Rahul at 3

टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर उलट-पलट, रोहित शर्मा कर सकते हैं ओपनिंग; इस नंबर पर खेल सकते हैं केएल राहुल

  • टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए उलट-पलट देखने को मिल सकता है। कप्तान रोहित शर्मा फिर से ओपनिंग कर सकते हैं, जबकि केएल राहुल को ओपनिंग स्पॉट छोड़ना होगा। वे नंबर तीन पर खेल सकते हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 Dec 2024 10:07 AM
share Share
Follow Us on

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार 26 दिसंबर से खेला जाना है। ये बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच है और इस मैच में भारत का बैटिंग ऑर्डर आपको उलट-पलट नजर आ सकता है। अभी तक तीन मैचों में जिन दो खिलाड़ियों ने ओपनिंग की थी, वह जोड़ी अब चौथे टेस्ट मैच में शायद टूट जाएगी। हालांकि, किसी खिलाड़ी को ड्रॉप नहीं किया जा रहा, बल्कि केएल राहुल को डिमोट किए जाने की रिपोर्ट सामने आई है और कप्तान रोहित शर्मा को प्रमोट किया जा रहा है, जो फिर से ओपन कर सकते हैं।

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से एक दिन पहले इस तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि कप्तान रोहित शर्मा फिर से यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। रोहित शर्मा पिछले दो मैचों में नंबर 6 पर खेले थे। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पहले तीन मैचों में ओपनर थे। केएल राहुल ने दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं, यशस्वी ने अभी तक एक पारी अच्छी खेली। उधर, कप्तान रोहित शर्मा के लिए तीन पारियां बहुत खराब गुजरीं। ऐसे में वे फिर से पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 कन्फर्म, टीम में हुए 2 बदलाव

अब सवाल ये है कि अगर रोहित शर्मा ओपन करेंगे तो फिर केएल राहुल किस नंबर पर खेलेंगे? इसका जवाब मिल गया है कि नंबर तीन पर खेल सकते हैं, जबकि शुभमन गिल को नंबर 6 पर भेजा जा सकता है। शुभमन गिल उतने प्रभावी नजर नहीं आ रहे। ऐसे में उनको थोड़ा वक्त मिडिल ऑर्डर में पुरानी गेंद से मिल सकता है। हो सकता है कि गिल को ड्रॉप कर दिया जाए, लेकिन इसकी संभावना कम ही नजर आ रही है। विराट कोहली नंबर चार पर खेलने वाले हैं, जबकि ऋषभ पंत नंबर पांच पर पक्के हैं। एमसीजी की पिच को देखते हुए नितीश रेड्डी की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। हो सकता है कि शुभमन गिल की जगह वॉशिंगटन सुंदर खेल जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें