Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kapil Dev Reacts to Virat Kohli and Rohit Sharma future said the decision should be left to them

मैं कुछ कहूंगा तो...कौन तय करेगा विराट कोहली और रोहित शर्मा का भविष्य? कपिल देव ने कही दमदार बात

  • पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर दमदार बात कही है। उन्होंने कहा कि दोनों को अपना भविष्य खुद तय करने दीजिए।

Md.Akram भाषाMon, 13 Jan 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में लचर प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी विराट कोहली के भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, भारत के पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव ने कहा कि दोनों इतने बड़े खिलाड़ी हैं कि अपने भविष्य को लेकर फैसला खुद कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली नौ पारियों में एक शतक के साथ 190 रन ही बना सके और बार-बार ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर कैच देकर आउट हुए। कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़े यहां और खराब रहे और वह तीन मैचों की पांच पारियों में महज 31 रन ही बना सके। वह खराब फॉर्म के कारण पांचवें टेस्ट मैच से बाहर थे।

'किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए'

भारतीय टीम को अपना अगला टेस्ट इस साल जून में इंग्लैंड दौरे पर खेलना है लेकिन भारतीय क्रिकेट जगत में ‘सुपटस्टार’ संस्कृति को पीछे छोड़ने की बात उठ रही है। भारत के पूर्व महान खिलाड़ी कपिल देव से जब इन खिलाड़ियों के भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘विराट और रोहित बहुत बड़े खिलाड़ी है और खेल में अपने भविष्य का फैसला उन्हें खुद करने दीजिए।’’ रोहित की जगह टीम में कप्तान के दावेदारों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘इसमें किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए, जो मौजूदा कप्तान है वह भी किसी की जगह आए थे। जो भी कप्तान हो उसे पूरा समय मिलना चाहिए।’’

ये भी पढ़ें:कोहली को लेकर कोंस्टास का हैरतअंगेज खुलासा, धक्का मारने के बाद किया था ये 'जादू'

भारत ने 1-3 से हार का सामना किया

भारतीय टीम को इस दौरे पर बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी निराश किया। जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी अन्य गेंदबाज प्रभावित करने में विफल रहा। बुमराह भी पांचवें टेस्ट में चोटिल होने के कारण दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके, जिससे ऑस्ट्रेलिया के लिए छोटा लक्ष्य हासिल करना काफी आसान हो गया। बुमराह ने इस दौरे पर लगभग 150 ओवर गेंदबाजी कर 32 विकेट झटके। कपिल ने 1991-92 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 284 ओवर गेंदबाजी की थी लेकिन बुमराह अपने अलग तरह के एक्शन के कारण जल्दी चोटिल हो गए। टीम को इस दौरे पर चोटिल मोहम्मद शमी की भी कमी खली। भारत को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी के एक सीजन में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन? टॉप-5 में रोहित शर्मा

'मैं कुछ कहूंगा तो शायद उनकी...'

कपिल ने अपनी गेंदबाजी से मौजूदा गेंदबाजों की तुलना करना सही नहीं समझा। उन्होंने ने पीजीटीआई के नए सत्र की घोषणा के लिए आयोजित कार्यक्रम में ‘भाषा’ के सवाल पर कहा, ‘‘खेल में तुलना करना ठीक नहीं है। दो अलग-अलग दौर के खिलाड़ियों की तुलना नहीं की जानी चाहिए। आज के दौर में खिलाड़ी एक दिन में 300 रन बना लेते है लेकिन हमारे जमाने में ऐसा नहीं होता था।’’ इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की आगामी सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम में यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत जैसे आक्रामक बल्लेबाजों को शामिल नहीं करने पर कपिल ने कहा, ‘‘मैं दूसरों के फैसले के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता हूं, चयनकर्ताओं ने कुछ सोच समझ कर टीम का चयन किया है। मैं कुछ कहूंगा तो शायद उनकी आलोचना करना होगा। मैं आलोचना नहीं करना चाहता हूं।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें