'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल के नाम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गेल ने 2006 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में 8 मैचों में 79.00 की औसत से 474 रन जुटाए। उन्होंने तीन सेंचुरी लगाई थीं।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी में 5 मैचों में 90.75 की औसत से 363 रन जोड़े। तब धवन के बल्ले से टूर्नामेंट में दो शतक और एक अर्धशतक निकला था।
लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली हैं। गांगुली ने साल 2000 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में 348 रन बटोरे थे, जिसमें दो सेंचुरी और एक फिफ्टी शामिल है। उनका चार मैचों में औसत 116.00 का रहा।
श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज उपुल थरंगा ने 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी में 6 मैचों में 53.33 की औसत से 320 रन जुटाए थे। उन्होंने भी दो शतक और एक अर्धशतक जमाया था।
मौजूदा भारतीय कप्तान और 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा फेहरिस्त में पांचवें पायदान पर हैं। रोहित ने 2017 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में पांच मैचों में 304 रन बनाए थे। उनका औसत 76.00 का रहा था। 'हिटमैन' ने एक शतकीय और दो अर्धशतकीय पारियां खेली थीं।