योगराज सिंह ने दिया ‘जान से मारने’ वाला बयान, कपिल देव बोले- ये कौन है, किसकी बात कर रहे हो?
- योगराज सिंह ने हाल ही में कपिल देव को लेकर एक बयान दिया था कि वे उनको मारना चाहते थे। इस पर कपिल देव का रिऐक्शन आया है कि कौन योगराज? किसकी बात कर रहे हो? योगराज ने दावा किया था कि कपिल ने उनको टीम से निकला था।
भारत को 1983 क्रिकेट विश्व कप जिताने में मदद करने वाले महान ऑलराउंडर कपिल देव ने पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह के एक बयान पर प्रतिक्रिया दी है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज योगराज सिंह ने दावा किया था कि कपिल देव ने उन्हें भारत की टीम से बाहर कराया था और इससे वे नाराज थे। यही कारण था कि वह उन्हें मारना चाहते थे। पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह के इसी बयान पर पूर्व कप्तान कपिल देव का रिऐक्शन देखने को मिला है।
दरअसल, सोमवार को सोमवार को पत्रकारों और पैपराजी (हस्तियों के फोटो क्लिक करने वाले फोटोग्राफर) ने कपिल देव से योगराज सिंह के कमेंट के बारे में पूछा। इस पर भारत के पूर्व कप्तान ने सिर्फ इतना जवाब दिया: “कौन है? किसकी बात कर रहे हो? जब रिपोर्टर ने स्पष्ट किया कि यह बयान युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने दिया था, तो उन्होंने कहा: “अच्छा, और कुछ?”
बता दें कि योगराज सिंह ने 21 दिसंबर 1980 को सुनील गावस्कर की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में एकदिवसीय मैच के दौरान अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उनका इंटरनेशनल करियर 3 महीने से भी कम में खत्म हो गया। वे भारत के लिए एक टेस्ट और छह वनडे मैच खेले। योगराज ने अनफिल्टर्ड बाय समदीश पॉडकास्ट में कहा, "जब कपिल देव भारत, नोर्थ जोन और हरियाणा के कप्तान बने, तो उन्होंने बिना किसी कारण के मुझे टीम से बाहर कर दिया।"
उन्होंने आगे बताया, "मेरी पत्नी (युवी की मां) चाहती थी कि मैं कपिल देव से सवाल पूछूं। मैंने उनसे कहा कि मैं इस मक्कार आदमी को सबक सिखाऊंगा। मैंने अपनी पिस्तौल निकाली और सेक्टर 9 में कपिल के घर गया। वह अपनी मां के साथ बाहर आया। मैंने उसे दर्जन भर गालियां दीं। मैंने उससे कहा, तुम्हारी वजह से मैंने एक दोस्त खो दिया है, और तुमने जो किया है, उसकी कीमत तुम्हें चुकानी पड़ेगी। मैंने उनसे कहा, ‘मैं तुम्हारे सिर में गोली मारना चाहता हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा, क्योंकि तुम्हारी एक बहुत ही पवित्र मां है, जो यहां खड़ी है।’ यही वह क्षण था जब मैंने फैसला किया कि मैं क्रिकेट नहीं खेलूंगा; युवी खेलेगा।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।