Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma to turn up for Ranji Trophy practice on Tuesday may play red ball game after 10 years for Mumbai

रोहित शर्मा का बड़ा फैसला, मुंबई की रणजी टीम के साथ करेंगे तैयारी; 10 साल बाद खेल सकते हैं घरेलू मैच

  • रोहित शर्मा 10 साल के बाद मुंबई के लिए घरेलू मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उनकी फॉर्म खराब है और उन्होंने रणजी टीम के साथ प्रैक्टिस करने का मन बनाया है। हालांकि, वे रेड बॉल गेम में खेलेंगे या नहीं? इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 14 Jan 2025 05:37 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शायद रणजी ट्रॉफी खेलने का मन बनाया है। वे रेड बॉल क्रिकेट में खराब दौर से गुजर रहे हैं। पिछले करीब आधा दर्जन मैचों से उनका बल्ला खामोश है और यही कारण था कि उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच से खुद को बाहर कर लिया था। वे खोई हुई लय हासिल करने के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसी वजह से उन्होंने मुंबई के टीम मैनेजमेंट को सूचित कर दिया है कि वे रणजी ट्रॉफी के प्रैक्टिस सेशन में भाग लेंगे, जो मंगलवार (14 जनवरी) से आयोजित होगा।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई की टीम का रणजी ट्रॉफी के लिए प्रैक्टिस सेशन आज से शुरू हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा भी नजर आएंगे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो रोहित शर्मा ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए एमसीए-बीकेसी मैदान पर अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। मुंबई की टीम अपने अगले रणजी ट्रॉफी लीग राउंड के लिए सेंटर-विकेट अभ्यास सत्र का उपयोग करेगी, जो जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मुंबई में ही 23 जनवरी से खेला जाना है। शुभमन गिल भी पंजाब के लिए रणजी मैच खेलने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:अनुज रावत ने भी की श्रेयस-ईशान जैसी गलती, नई IPL टीम से जुड़ने पर बढ़ी मुश्किलें

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन यानी एमसीए के एक सूत्र ने बताया कि रोहित शर्मा ने अभी तक अपनी उपलब्धता नहीं बताई है और अभी भी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि रणजी ट्रॉफी लीग गेम खेलना है या नहीं। सूत्र ने बताया, "वह मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम के साथ अभ्यास सत्र के लिए आएंगे और अभी यह तय नहीं है कि वह जम्मू-कश्मीर के खिलाफ अगला रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे या नहीं। वह एमसीए को समय रहते सूचित करेंगे।" रोहित शर्मा ने मुंबई की घरेलू टीम के लिए आखिरी बार 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ कोई मैच खेला था।

बता दें कि सिडनी टेस्ट मैच हारने के बाद टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने सभी क्रिकेटरों के डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की वकालत की थी। उन्होंने कहा था, "मैं हमेशा चाहूंगा कि हर कोई घरेलू क्रिकेट खेले। घरेलू क्रिकेट को महत्व दिया जाना चाहिए। सिर्फ एक मैच ही नहीं, बल्कि अगर वे उपलब्ध हैं और लाल गेंद वाली क्रिकेट खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं, तो सभी को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। अगर आप घरेलू क्रिकेट को महत्व नहीं देते हैं, तो आपको टेस्ट क्रिकेट में कभी भी मनचाहा खिलाड़ी नहीं मिलेगा।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें