Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025when Rohit sharma comes good the opposition will be out of game says Hardik pandya after mi victory against csk ipl 2025

रोहित शर्मा जब लय में होते हैं तो विरोधी गेम से बाहर हो जाते हैं...'हिट मैन रिटर्न' पर बोले हार्दिक पांड्या

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि जब वह लय में होते हैं तो विरोधी गेम से बाहर हो जाते हैं। प्लेयर ऑफ द मैच रहे रोहित शर्मा के नाबाद 76 रन की पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से शिकस्त दी।

Chandra Prakash Pandey नई दिल्ली, भाषाMon, 21 April 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
रोहित शर्मा जब लय में होते हैं तो विरोधी गेम से बाहर हो जाते हैं...'हिट मैन रिटर्न' पर बोले हार्दिक पांड्या

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एकतरफा मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद रोहित शर्मा की शान में कसीदे गढ़े। उन्होंने कहा कि आपको उनकी फॉर्म के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि वह जब लय में होते हैं तो विरोधी गेम से बाहर हो जाते हैं। इस सीजन में पहली बार रोहित शर्मा का बल्ला गरजा और उन्होंने अर्धशतक जड़कर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी लिया।

हार्दिक पांड्या ने कहा कि वे सरल क्रिकेट खेलने और अपनी रणनीति को कार्यान्वियत करने पर ध्यान लगा रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (नाबाद 76 रन) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 68 रन) के नाबाद अर्धशतकों की बदौलत लगातार तीसरी जीत दर्ज की। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 54 गेंद में 114 रन की अटूट साझेदारी हुई और मुंबई ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। रोहित शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।

पांड्या ने मैच के बाद कहा, ‘हम जिस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं, जिस तरह से बड़ी स्कोरिंग पिच पर हमने गेंदबाजी और फिर बाद में लक्ष्य हासिल किया वो बेहद अच्छा है। रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो जब लय में होते हैं तो विपक्षी टीम के हाथों से छीनकर अपने दम पर जीत दिला देते हैं। हर खिलाड़ी अपना योगदान दे रहा है। हम सिर्फ सरल क्रिकेट और अपनी रणनीति को अमली-जामा पहनाने पर ध्यान दे रहे हैं। ’

ये भी पढ़ें:रोहित ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, विराट को लगाई धोबी पछाड़; बनाए ये कीर्तिमान
ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा के बल्ले ने उगली आग, मैच के बाद बोले- अपने आप पर संदेह...

वहीं पॉइंट टेबल में निचले स्थान पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ‘हम अच्छा स्कोर बनाने से काफी पीछे थे और हमें पता था कि बाद में ओस पड़ने वाली है। हमें थोड़ा जल्दी आक्रमण शुरू करना चाहिए था क्योंकि बाद में बुमराह को भी आना था जो अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। ’

उन्होंने कहा, ‘175 का स्कोर काफी कम था और पहले छह ओवर में ज़्यादा रन देने के बाद वापसी करना मुश्किल होता है। हमें यह सोचना है कि हम कहां गलती कर रहे हैं। हमें हर मैच जीतना है लेकिन हम हर मैच को एक मैच के तौर पर लेंगे। हमें यह सोचना होगा कि हम इतनी सफल टीम क्यों रहे हैं क्योंकि हमने अच्छा क्रिकेट खेला है। लेकिन इस समय हमें भावुक भी नहीं होना है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें