Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma creates many records defeated Virat Kohli interms of Most POTM Awards also made these records

रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, विराट कोहली को लगाई धोबी पछाड़; साथ में बनाए ये कीर्तिमान

  • रोहित शर्मा ने रविवार को CSK के खिलाफ मैच में कई कीर्तिमान स्थापित किए। रोहित शर्मा आईपीएल में भारत के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा भी कई रिकॉर्ड उन्होंने बनाए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 April 2025 08:46 AM
share Share
Follow Us on
रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, विराट कोहली को लगाई धोबी पछाड़; साथ में बनाए ये कीर्तिमान

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रोहित शर्मा रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आग का गोला बन गए। हिटमैन रोहित ने कमाल की पारी खेली और इस दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। रोहित शर्मा ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल करने के मामले में विराट कोहली को धोबी पछाड़ लगाई और साथ में कई कीर्तिमान भी बनाए। रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड आईपीएल में हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा भी कई कीर्तिमान उन्होंने स्थापित किए हैं।

रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के इतिहास में पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 20 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल किए हैं। रोहित से आगे सिर्फ क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स हैं। गेल ने 22 और एबी डिविलियर्स ने 25 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया है। रोहित के बाद विराट कोहली का नाम है, जिन्होंने 19 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा के बल्ले ने उगली आग, मैच के बाद बोले- अपने आप पर संदेह...

इसके अलावा हिटमैन रोहित शर्मा आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में शिखर धवन को पछाड़ दिया है। शिखर धवन ने 6769 रन आईपीएल में बनाए थे, जबकि रोहित शर्मा के रनों की संख्या अब 6786 हो गई है। विराट कोहली 8326 रन आईपीएल में बना चुके हैं और वे इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

हिटमैन के नाम 900+ बाउंड्रीज

रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मैच में 6 छक्के लगाए। ऐसा दूसरी बार है, जब रोहित शर्मा ने एक पारी में कम से कम 6 छक्के जड़े हैं। इसके साथ-साथ रोहित शर्मा तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 900 से ज्यादा बाउंड्री आईपीएल में लगाई हैं। डेविड वॉर्नर (899) को उन्होंने पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा ने 901 बाउंड्रीज अब तक लगाई हैं। शिखर धवन (920) और विराट कोहली (1015) उनसे आगे हैं।

 

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें