दो दिवसीय जिला तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन 29 को
फरीदाबाद में जिला तैराकी संघ द्वारा 29 और 30 मई को दो दिवसीय जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में पुरुष, महिलाएं, बालक और बालिकाएं भाग ले सकेंगे। विभिन्न आयु श्रेणियों...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला तैराकी संघ की ओर से दो दिवसीय जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन 29 एवं 30 मई को किया जाएगा। यह प्रतियोगिता सेक्टर-17 स्थित मॉडर्न स्कूल के तरणताल परिसर में आयोजित होगी। इसे लेकर सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिला तैराकी संघ के महासचिव एके पंडित ने बताया कि प्रतियोगिता में पुरुष, महिलाएं, बालक एवं बालिकाएं सभी भाग ले सकते हैं। पुरुष व महिला वर्ग ओपन फॉर ऑल रहेगा, वहीं बालकों और बालिकाओं के लिए आयु के अनुसार पांच श्रेणियों बनाई गई है। बालक व बालिका वर्ग एक में 15-17 वर्ष (2008-2010), वर्ग दो में 12-14 वर्ष (2011-2012), वर्ग तीन में 10-11 वर्ष (2013-2014), वर्ग चार में 8-9 वर्ष (2015-2016) और वर्ग पांच में 2017 या उससे कम आयु वाले प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागी एक दिन में अधिकतम पांच इवेंट्स में भाग ले सकते हैं। जिसमें फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बटरफ्लाई एवं इंडिविजुअल मेडले की विभिन्न दूरी की प्रतिस्पर्धाएं होंगी। प्रत्येक श्रेणी में 50, 100 एवं 200 मीटर की रेस कराई जाएगी, जबकि मेडले में 200 मीटर की प्रतिस्पर्धा होगी। संघ के अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता ने कहा कि विजेता तैराकों को जिला तैराकी संघ की ओर से प्रमाणपत्र व पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। वे आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। उपाध्यक्ष पराग गुप्ता ने बताया कि सभी इवेंट्स सुबह 9 बजे से शुरू होंगे। इच्छुक प्रतिभागी 24 मई से पूर्व अपनी प्रविष्टि एके पंडित को आधार कार्ड, फैमिली आईडी और जन्म प्रमाण पत्र सहित जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 9582453000 संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।