Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Australia will Jasprit Bumrah play 3rd test in Brisbane ind vs aus test series

क्या 3rd टेस्ट खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? ए़डिलेड टेस्ट में हैमस्ट्रिंग का खतरा मंडराता दिखा था

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग से परेशान दिखे थे, क्या ब्रिसबेन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में बुमराह मैदान पर उतरेंगे?

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Dec 2024 01:53 PM
share Share
Follow Us on

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जाना है। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहला टेस्ट मैच पर्थ में 295 रनों से जीता था, जिसके बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में धमाकेदार वापसी करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं इसको लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। एडिलेड टेस्ट में ऐसा लगा था कि बुमराह हैमस्ट्रिंग से परेशान हुए थे। हैमस्ट्रिंग इंजरी के खतरे के बीच भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए गुड न्यूज है कि बुमराह तीसरे टेस्ट से पहले पूरी तरह से फिट हैं। नेट्स पर बुमराह ने काफी गेंदबाजी भी की और पूरी तरह से फिट दिखे। 

पहले टेस्ट मैच में बुमराह ने कप्तानी भी की थी, क्योंकि रोहित शर्मा सिलेक्शन के लिए मौजूद नहीं थे और मैन ऑफ द मैच भी चुने गए थे। सीरीज के दो टेस्ट मैचों के बाद बुमराह के खाते में ही सबसे ज्यादा विकेट हैं, उन्होंने पहले दो टेस्ट मैचों में कुल 12 विकेट चटकाए हैं। ब्रिसबेन की पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है, ऐसे में बुमराह की मौजूदगी भारत के लिए बहुत अहम है।

बुमराह चार पारियों में 11.25 की औसत से इस टेस्ट सीरीज में 12 विकेट निकाल चुके हैं। एडिलेड टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने काफी ज्यादा निराश किया था। अब ऐसे में ब्रिसबेन में टीम इंडिया को बैटर्स से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। भारत के लिए यह टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल के लिहाज से भी बहुत ज्यादा अहम है। भारतीय टीम को अगर लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है, तो उसे हर हाल में बचे हुए तीन टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें