Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Australia Sunil Gavaskar explained how Virat Kohli can improve his offside game gave Sachin tendulkar example

IND vs AUS: विराट कोहली से कहां हो रही है चूक, सचिन का उदाहरण देकर गावस्कर ने किया एक्सप्लेन

विराट कोहली जिस तरह से कवर ड्राइव मारने के चक्कर में आउट हो रहे हैं, उससे टीम इंडिया का सिरदर्द बढ़ता जा रहा है। विराट कोहली की इस परेशानी को लेकर सुनील गावस्कर ने अपना विचार शेयर किया है और बताया कि कैसे वह इससे उबर सकते हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 11:35 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली पिछले कुछ समय से जिस तरह से चौथे-पांचवें स्टंप की गेंदों पर बल्ला अड़ाकर पवेलियन लौट रहे हैं, उससे फैन्स काफी निराश हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी ब्रिसबेन टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट एक बार फिर सस्ते में निपटे और इस सीरीज में चौथी बार स्टंप से बाहर जाती गेंद पर बल्ला अड़ाकर आउट हुए। उनके इस तरह से बार-बार आउट होने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने एक्सप्लेन किया है कि किस तरह से विराट इसे सुधार सकते हैं, उन्होंने इसके लिए सचिन तेंदुलकर का उदाहरण दिया है।

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘देखिए उनको सिर्फ, जो उनके हीरो हैं सचिन तेंदुलकर… जिस तरह से उन्होंने अपने ऑफसाइड गेम पर संयम रखा, काबू रखा… जब सिडनी में 241 रन किए थे। तो उन्होंने वहां पर ऑफसाइड यानी कि कवर पर कोई शॉट नहीं खेली, क्योंकि उससे पहले कवर में शॉट खेलकर आउट हो रहे थे। तो उन्होंने उस पारी में जो शॉट्स खेले वह सीधे खेले थे या ऑनसाइड पर खेले थे। वैसे ही विराट कोहली को अपने मन पर काबू रखना चाहिए अपने गम पर काबू रखना चाहिए। ऑफस्टंप पर गेंद होगी तो डिफेंड करेंगे, स्कोर करने की कोशिश नहीं करेंगे। उनका बॉटम हैंड जबर्दस्त है, तो वह गेंद को सीधा या फिर मिडविकेट की तरफ।’

इस सीरीज के पहले टेस्ट में विराट के बैट से शतक निकला था, लेकिन इसके बाद से ही उनका बल्ला खामोश सा हो गया है। एडिलेड के बाद ब्रिसबेन में भी विराट के बल्ले की जंग नहीं हटी और वह महज तीन रन बनाकर आउट हुए। ब्रिसबेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम 445 रनों पर ऑलआउट हुई, जवाब में टीम इंडिया ने 44 रनों तक ही चार विकेट गंवा दिए हैं। यशस्वी जायसवाल चार रन बनाकर जबकि शुभमन गिल एक रन बनाकर आउट हुए। विराट तीन रन बनाकर तो वहीं ऋषभ पंत 9 रन बनाकर आउट हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें