Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India Boxing Day Test Record In Australia Did not win for 33 years won last two matches at MCG in 2018 and 2020

ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग डे टेस्ट में कैसा है भारत का रिकॉर्ड? 33 साल नहीं मिली 'खुशी', फिर 'डबल धमाल'

  • India vs Australia Boxing Day Test Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीम ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंट (MCG) में टकराएंगी।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 11:22 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच गाबा में ड्रॉ पर छूटा। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेड ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जाएगा। यह बॉक्सिंग डे टेस्ट है। लंबे अरसे से एमसीजी में हर साल बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा। बॉक्सिंग डे टेस्ट वो मैच है, जो 26 दिसंबर यानी क्रिसमस के अगले दिन शुरू होता है। चलिए, आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम का रिकॉर्ड कैसा है?

भारत को 33 साल नहीं मिली 'खुशी'

भारत ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में 9 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले हैं। दोनों टीमों के बीच ऑस्ट्रेलिया में पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट 1985 में खेला गया था, जो ड्रॉ रहा। तब भारत की कमान कपिल देव के पास थी और ऑस्ट्र्रेलिया के कप्तान एलन बॉर्डर थे। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने लगातार भारत से पांच बॉक्सिंग डे टेस्ट जीते। वहीं, 2014 में एमएस धोनी की अगुवाई में एमसीजी में खेला गया मुकाबला ड्रॉ पर छूटा। भारत को यहां बॉक्सिंग डे टेस्ट में 33 सालों तक जीत की खुशी नसीब नहीं हुई।

ये भी पढ़ें:ऐसा करना आसान नहीं...अश्विन को वो हैरतअंगेज कदम, जिसने मुरलीधरन को भी हिला डाला

भारत ने फिर मचाया 'डबल धमाल'

33 सालों तक जीत को तरसने के बाद भारत ने फिर डबल धमाल मचाया। भारत ने एमसीजी में अपने पिछले दो मैचों में विजयी परचम फहराया है। ऐसे में टीम इंडिया इस बार जब यहां उतरेगी तो हौसले बुलंद होंगे। भारत ने 2018 में विराट कोहली के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट में 137 रनों हराया था। भारत ने 2020 में एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से रौंदा। तब भारत की बागडोर अजिंक्य रहाणे संभाल रहे थे। कोहली 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक टेस्ट खेलने के बाद पैरेंटल लीव पर भारत लौट आए थे। उसके बाद बाकी तीन मैचों में रहाणे ने कप्तानी की थी।

ये भी पढ़ें:आर अश्विन ने अचानक नहीं लिया रिटायरमेंट, जानिए कब से बना रहे थे प्लान?

'आत्मविश्वास के साथ मेलबर्न जाएंगे'

गाबा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद पुछल्ले बल्लेबाजों के जुझारूपन की तारीफ करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इससे टीम में बाकी मैचों के लिए आत्मविश्वास जागा है। गाबा में ओपनर केएल राहुल के 84 रन के बाद ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 77 रन की पारी खेली। वहीं, आकाश दीप (31) और जसप्रीत बुमराह (नाबाद 10) ने आखिरी विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी करके भारत को फॉलोआन से बचाया। रोहित ने कहा, 'जडेजा और राहुल की तारीफ करनी होगी। इसके बाद आकाश दीप और बुमराह ने जो जुझारूपन दिखाया, उसे देखकर अच्छा लगा।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें