आखिरी गेंद पर विराट कोहली से हुई बड़ी गलती, रिव्यू लेने के बाद भी लौटना पड़ा पवेलियन
- अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में अंतिम गेंद पर पवेलियन लौटे। उन्होंने 102 गेंद में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 70 रन की पारी खेली।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में बड़ा स्कोर बनाया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में जीरो पर आउट होने वाले कोहली ने दूसरी पारी में दमदार अर्धशतक लगाया। हालांकि वह इसे शतक में नहीं बदल सके और मैच के तीसरे दिन आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर पवेलियन लौट गए। हालांकि अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद भी कोहली को यकीन नहीं था कि वह कैच आउट हो गए हैं, जिसकी वजह से उन्होंने रिव्यू लेने का फैसला किया लेकिन अल्ट्राएज में साफ दिखा कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया है और इस तरह विराट कोहली की पारी का अंत हुआ।
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में धीमी शुरुआत की थी और 15वीं गेंद पर पहला रन बनाया था। हालांकि उसके बाद उन्होंने सरफराज खान के साथ तीसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की, जिससे भारत मैच में वापसी करने के करीब पहुंच गया है। हालांकि दिन के ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली विकेट के पीछे कैच आउट हो गए। अंपायर ने थोड़ा समय लिया और फिर उंगली ऊपर की। लेकिन कोहली को यकीन था कि वह आउट नहीं हैं, उन्होंने तुरंत रिव्यू किया लेकिन उसमें साफ दिखा कि गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ है। विराट कोहली 102 गेंद में 70 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया।
भारत ने शुरुआती टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट 231 रन बनाकर मैच में अच्छी वापसी की। पहली पारी में 356 रन से पिछड़ने वाली भारतीय टीम अब भी न्यूजीलैंड से 125 रन से पीछे है और उसके सात विकेट शेष है।दिन के समापन पर भारत सरफराज 70 रन पर क्रीज पर मौजूद थे जबकि कोहली इसी स्कोर पर दिन की आखिरी गेंद पर आउट हुए। एजाज पटेल ने न्यूजीलैंड के लिए दो विकेट लिये। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (52) और यशस्वी जायसवाल (35) को चलता किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।