Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़former Pak cricketer Aaqib Javed reveals converstation with gautam gambhir on pakistan cricket situation

'ICC में लोग हंसते हैं', पाकिस्तान की हालत देख गंभीर को भी आ गई थी दया, आकिब जावेद ने मीटिंग का किया खुलासा

  • पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद ने गौतम गंभीर के साथ मीटिंग के दौरान हुई बातचीत का खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान की टीम के प्रदर्शन को देखकर गंभीर भी काफी दुखी थे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 Oct 2024 06:08 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 152 रनों से करारी शिकस्त दी। बतौर कप्तान शान मसूद की यह पहली जीत है। पिछले साल टेस्ट टीम का कप्तान बनने के बाद उन्हें लगातार छह मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत से पाकिस्तान का घरेलू धरती पर पिछले 11 मैच से जीत नहीं दर्ज कर पाने का सिलसिला भी टूट गया। इनमें से चार मैच में इंग्लैंड ने उसे हराया था। हालांकि पहले मैच में पाकिस्तान की हार पर जमकर आलोचना हुई थी और बोर्ड ने कड़ा फैसला करते हुए कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने गौतम गंभीर के साथ अपनी बातचीत के बारे में खुलासा किया है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयन समिति के सदस्य आकिब जावेद ने इस साल की शुरुआत में जुलाई और अगस्त में श्रीलंका दौरे के दौरान भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर और भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की थी। आकिब ने एक पॉडकास्ट में कहा, ''हमने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की। गौतम गंभीर ने मुझे कहा कि आकिब भाई, ये पाकिस्तान क्रिकेट को क्या हो गया है? इतना टैलेंट है, हम भी देखते हैं, सब कुछ है, इन्होंने किया क्या है? आकिब ने बताया कि लोग आईसीसी में पाकिस्तान की स्थिति को देखकर हंसते हैं।

ये भी पढ़ें:टेस्ट में कोहली ने पूरे किए 9000 रन, सचिन-द्रविड़ और गावस्कर के क्लब में एंट्री

उन्होंने आगे कहा, ''वह (गौतम गंभीर) भी इसके लिए दुखी है। क्योंकि कुछ ही बड़ी टीमें हैं और भारत और पाकिस्तान मैच सबसे ज्यादा रोमांचक मैचों में गिना जाता है। इसलिए अगर तुम्हारी टीम (पाकिस्तान) अगर ऐसे गिरेगी तो तो खेल का सबसे बड़ा मैच अपना आकर्षण खो देगा। आईसीसी में लोग हंसते हैं"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें