Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ Toss Update Rohit Sharma Says Was anyway looking to bat first Not Shami Harshit Replaces Varun in India XI

IND vs NZ मैच में टॉस हारकर भी रोहित शर्मा क्यों हुए खुश? शमी नहीं, ये खिलाड़ी प्लेइंग XI से हुआ बाहर

  • IND vs NZ Toss Update: चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर हो रही है। दोनों टीमों ने प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 March 2025 02:41 PM
share Share
Follow Us on
IND vs NZ मैच में टॉस हारकर भी रोहित शर्मा क्यों हुए खुश? शमी नहीं, ये खिलाड़ी प्लेइंग XI से हुआ बाहर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर भारत को बैटिंग का न्योता दिया। हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस हारकर भी खुश हैं। दरअसल, रोहित ब्रिगेड न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी ही करना चाहती थी। रोहित वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले भारतीय कप्तान बन चुके हैं। उन्होंने लगातार दसवां टॉस गंवाया है। दोनों टीमों ने प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया है। भारत ने पेसर हर्षित राणा की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया है।

संभावना जताई जा रही थी कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम देकर अर्शदीप सिंह को चांस दिया जा सकता है। हालांकि, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अपने फैसले से चौंका दिया। शमी को पाकिस्तान के विरुद्ध मैच में पिंडली में हल्की परेशानी हुई थी। शमी ने न्यूजीलैंड मैच से पहले अभ्यास सत्र में छोटे रनअप के साथ सिर्फ छह-सात ओवर फेंके थे, जिसकी वजह से उन्हें आराम देने की अटकलें लगीं। 33 वर्षीय 'मिस्ट्री स्पिनर' वरुण ने भारतीय टीम में कमबैक करने के बाद से काफी प्रभावित किया है। उन्होंने पिछले महीने वनडे डेब्यू किया था। आज भारत की प्लेइंग इलेवन में स्पिन बॉलिंग के चार विकल्प हैं।

ये भी पढ़ें:साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया, चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में किससे टकराएगा भारत?

टॉस गंवाने के बाद रोहित ने कहा कि हम वैसे भी हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। दो मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के बाद हम देखना चाहते हैं कि पहले बैटिंग करके क्या कर सकते हैं। अप्रोच पिछले मैचों जैसा ही होगी, वही चीजें करने की कोशिश करेंगे। हमने एक बदलाव किया है। हर्षित को आराम दिया गया है और वरुण टीम में आए हैं। हमारे स्पिनरों ने अच्छी बॉलिंग की और फिर तेज गेंदबाजों ने विकेट हासिल किए हैं। वहीं, सेंटनर ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे, विकेट अच्छा लग रहा है। हम शुरुआत में थोड़ा दबाव बनाना चाहते हैं और उम्मीद है कि बाद में चीजें अच्छी तरह से आगे बढ़ेंगी। हमें सेमीफाइनल लाहौर में खेलना लेकिन पहला यहां काम करना है। डेवोन कॉनवे की जगह डेरिल मिचेल प्लेइंग इलेवन में आए हैं। बता दें कि दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है लेकिन इस मैच से ग्रुप-ए की शीर्ष टीम का पता चलेगा।

ये भी पढ़ें:जरूरी भी और मजबूरी भी! भारत के सेमीफाइनल के फेर में उलझे ऑस्ट्रेलिया और SA

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के।

अगला लेखऐप पर पढ़ें