Father-Daughter Injured in Land Dispute in Amarapur Bihar जमीन विवाद में पिता-पुत्री को पीटकर किया जख्मी, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsFather-Daughter Injured in Land Dispute in Amarapur Bihar

जमीन विवाद में पिता-पुत्री को पीटकर किया जख्मी

अमरपुर थाना क्षेत्र के गालिमपुर गांव में जमीन विवाद के चलते शनिवार को पिता-पुत्री जख्मी हो गए। घायल सियाराम मांझी ने बताया कि पप्पू मांझी के साथ उनका वर्षों से विवाद चल रहा था। कोर्ट में केस करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSun, 18 May 2025 05:22 AM
share Share
Follow Us on
 जमीन विवाद में पिता-पुत्री को पीटकर किया जख्मी

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के गालिमपुर गांव में शनिवार को जमीन विवाद में हुई मारपीट में पिता-पुत्री जख्मी हो गए। घायल सियाराम मांझी ने बताया कि गांव के ही पप्पू मांझी से कई वर्षों से उनका जमीन विवाद चल रहा है। उन्होंने एक बार थाना में आवेदन दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने कोर्ट में उन लोगों के विरुद्ध केस किया। जिससे वह सभी उनसे खार खाए बैठे थे। शनिवार को वह गांव में ही मकई के खेत में मकई तोड़ रहे थे कि पप्पू मांझी एवं उनके परिजन वहां पहुंचे तथा कोर्ट में किए गए केस को वापस करने का दबाव बनाने लगे।

उन्होंने केस केस उठाने से इंकार किया तो उन लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। गाली देने का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस बीच उनकी बेटी विद्या कुमारी उन्हें बचाने आई तो उसे भी पीट कर जख्मी कर दिया। परिजनों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उनका उपचार किया। उन्होंने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।