Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Australia and South Africa face challenging travel plans ahead of India Semifinal in Champions Trophy 2025

जरूरी भी और मजबूरी भी! भारत के सेमीफाइनल के फेर में उलझे ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका, अब क्या होगा?

  • ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका चैंपिंस ट्रॉफी में भारत के सेमीफाइनल के फेर में उलझ गए हैं। दोनों को यात्रा की चुनौती से निपटना होगा, जो जरूरी भी और मजबूरी भी है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on
जरूरी भी और मजबूरी भी! भारत के सेमीफाइनल के फेर में उलझे ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका, अब क्या होगा?

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अंतिम चार मैच से पहले दुबई के लिए उड़ान भरेंगी लेकिन अभी यह तय नहीं है कि उनका सेमीफाइनल दुबई में होगा या पाकिस्तान में। चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल चार मार्च (मंगलवार) को खेला जाएगा जबकि लाहौर बुधवार को दूसरे सेमीफाइनल की मेजबानी करेगा। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में भारत की मौजूदगी तय है लेकिन रोहित शर्मा की टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में से किसका सामना होगा इसका पता रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप ए के आखिरी मैच के नतीजे पर निर्भर करेगा। पाकिस्तान में सुरक्षा चिंताओं के कारण भारत अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है। ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम ग्रुप बी में शीर्ष स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी।

भारतीय टीम दुबई में खेलेगी सेमीफाइनल

भारत अपना नॉकआउट मैच मंगलवार को दुबई में खेलेगा चाहे वह ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहे या दूसरे स्थान पर। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे सेमीफाइनल के लिए कौन सी टीम लाहौर लौटेगी, इसका पता चलने से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों को दुबई जाना होगा और रविवार के मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा। बीबीसी ने शनिवार को लिखा, ‘‘ग्रुप बी का समापन शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के मैच के साथ होगा लेकिन रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के मैच के समापन तक दक्षिण अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया में से किसी को भी अपने सेमीफाइनल के स्थान के बारे में पता नहीं चलेगा। बीबीसी के मुताबिक, ‘‘उन्हें (ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका) अपने मैच के बारे में जानने के लिए सोमवार तक इंतजार करना होता और अगर वे कार्यक्रम की पुष्टि होने यात्रा करते हैं तो इससे दुबई में अभ्यास का मौका नहीं मिलेगा।’’

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड से आखिरी बार कब भिड़ा भारत? देखें हेड-टू-हेड
ये भी पढ़ें:विराट नया इतिहास रचने की दलीज पर, NZ के खिलाफ तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया को करना पड़ सकता है ऐसा

दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पैट कमिंस सहित कुछ क्रिकेटरों ने कहा है कि भारत फायदे की स्थिति में है क्योंकि वह अपने सभी मैच एक ही स्थान पर खेल रहा हैं जबकि अन्य टीमों को पाकिस्तान में विभिन्न स्थानों की यात्रा करनी पड़ी है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है जहां ऑस्ट्रेलिया शनिवार को लाहौर से दुबई के लिए तीन घंटे की उड़ान भरे और सेमीफाइनल में भारत से सामना नहीं होने पर सोमवार को वापस पाकिस्तान आए। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘इसी तरह दक्षिण अफ्रीका (इंग्लैंड के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप मैच के बाद) रविवार तड़के दुबई के लिए उड़ान भरेगा और अगर उन्हें भारत का सामना नहीं करना पड़ा तो वे 24 घंटे बाद पाकिस्तान लौट सकते हैं।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें