साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया, चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में किससे टकराएगा भारत? यहां समझिए आसान सी पहेली
- Champions Trophy 2025 Updated Points Table: भारत की चैंपियंस के सेमीफाइनल में किससे टक्कर होगी? साउथ अफ्रीका ने ग्रुप-बी में टॉप किया है और ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर रहा।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चारों सेमीफाइनलिस्ट तय हो गए हैं। ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड जबकि ग्रुप-बी से साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में एंट्री की है। साउथ अफ्रीका ने शनिवार को इंग्लैंड को पटखनी देकर अफगानिस्तान के अरमानों पर पानी फेर दिया। साउथ अफ्रीका की जीत के बाद क्रिकेट फैंस के मन में सवाल उठ रहा कि रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में किससे टकराएगी? चलिए, यह आसान सी पहेली आपको समझाते हैं। बता दें कि अपने-अपने ग्रुप में टॉप-2 में रहने वाली टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।
इस सिचुएशन में ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल
दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड ने अभी तक टूर्नामेंट में अपने दो-दो लीग मैच खेले हैं। दोनों के खाते में फिलहाल 4-4 अंक हैं। हालांकि, न्यूजीलैंड (+0.863) बेहतर नेट रनरेट के कारण ग्रुप-ए में भारत (+0.647) से आगे है। दोनों अपने तीसरे और आखिरी लीग मैच में रविवार (2 फरवरी) को दुबई के मैदान पर भिड़ेंगे। जो भी टीम यह मैच जीतेगी, वो ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच जाएगी। अगर भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया तो उसकी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगी क्योंकि वो ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहा। ग्रुप-ए में पहले नंबर पर रहने वाली टीम को ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से सेमीफाइनल खेलना है।
ऐसा हुआ तो साउथ अफ्रीका से सेमीफाइनल
ऑस्ट्रेलिया (+0.475) ने चार अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया ने लीग स्टेज में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया लेकिन उसका साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को दोनों मैचों में एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। वहीं, अगर भारत को न्यूजीलैंड के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा तो रोहित ब्रिगेड की सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ंत होगी। ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम ग्रुप-बी की टॉपर से सेमीफाइनल खेलेगी। साउथ अफ्रीका (+2.395) ने ग्रुप-बी में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। साउथ अफ्रीका के खाते में पांच अंक हैं। साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के अलावा अफगानिस्तान को धूल चटाई।
कब और कहां खेला जाएगा सेमीफाइनल?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान पाकिस्तान है लेकिन भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है। भारत 4 फरवरी को दुबई में सेमीफाइनल में उतरेगा। यह टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल होगा। चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल 5 फरवरी को लाहौर के मैदान पर होगा। अगर भारत ने सेमीफाइनल जीत लिया तो 9 फरवरी को फाइनल भी दुबई में होगा। भारत ने 2013 में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। तब एमएस धोनी कप्तान थे।