Villagers Assault Electricians Over Theft Allegations in Jamui ग्रामीणों ने तीन बिजली मिस्त्री को पीटा, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsVillagers Assault Electricians Over Theft Allegations in Jamui

ग्रामीणों ने तीन बिजली मिस्त्री को पीटा, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

जमुई में मड़वा और सिमरिया के बीच ग्रामीणों ने तीन बिजली मिस्त्री की पिटाई की। घायल मिस्त्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बिजली चोरी के आरोप में कुछ दिन पहले 13 लोगों पर केस किया गया था, जिसके चलते...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 18 May 2025 05:20 AM
share Share
Follow Us on
  ग्रामीणों ने तीन बिजली मिस्त्री को पीटा, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

जमुई । निज संवाददाता टाउन थाना क्षेत्र के मड़वा और सिमरिया के बीच छेंककर शनिवार को एक दर्जन की संख्या में आए ग्रामीणों ने तीन बिजली मिस्त्री की पिटाई कर दी। सहयोगियों द्वारा घायल तीनों बिजली मिस्त्री को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद घायलों द्वारा टाउन थाना में आवेदन देकर आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की गई है। घायल बिजली मिस्त्री की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी विजय कुमार, उझण्डी निवासी धनराज सिंह और मनिअड्डा गांव निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई है। बिजली विभाग के जेई दिग्विजय कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले बिजली चोरी के आरोप में मंझवे, नीमनवादा और प्रतापपुर गांव के 13 लोगों पर केस किया गया था।

इसी रंजिश में एक दर्जन ग्रामीणों द्वारा उस वक़्त घटना को अंजाम दिया गया जब नवीनगर स्थित शिविर से सभी लोग लौट रहे थे। बाइक से पीछाकर घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल आरोपितों की पहचान नहीं हो पाई है। बिजली चोरी में पकड़वाने का आरोप लगाकर मारपीट की गई है।थाना में आवेदन देकर आरोपितों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।