Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs eng BCCI announces team india squad for T20I series against england Mohammad Shami make comeback

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, मोहम्मद शमी की हुई वापसी

  • अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। मोहम्मद शमी की वापसी हुई है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी करीब 14 महीने बाद टीम में जगह बनाने में कामयाब हुये हैं। ऋषभ पंत को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आयेंगे। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसमें अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है।

मोहम्मद शमी की हुई वापसी

मोहम्मद शमी ने भारत के लिए आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में खेला था। इसके बाद टखने की सर्जरी के कारण उन्हें लंबे समय तक बाहर रहने पर मजबूर होना पड़ा, चोट के कारण वह आईपीएल 2024 और टी20 विश्व कप से बाहर हो गये थे। न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी वापसी तय लग रही थी लेकिन इससे ठीक पहले शमी के घुटने में सूजन आ गई जिससे उनकी वापसी में देरी हुई।

भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जायेगी। सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जायेगा। दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई में, तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट में होगा। चौथा मुकाबला 31 जनवरी को पुणे और पांचवां 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। अनुभवी तेंज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की और रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे में मैच खेलकर टीम में वापसी का टिकट कटाया।

ये भी पढ़ें:मोहम्मद शमी एक तीर से करेंगे दो शिकार; टूटेगा मिचेल स्टार्क का वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिये नहीं चुना गया है। उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेला था। भारतीय टीम ने ध्रुव जुरेल को दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया है। सैमसन एक बार फिर पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा को छोड़कर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टीम का हिस्सा रहे ज्यादातर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी। पहला मैच नागपुर में खेला जायेगा, जबकि दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक में होगा। तीसरा वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 12 फरवरी को खेला जायेगा।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें