Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammed Shami need five wickets to become fastest to reach 200 wickets in ODI cricket will break Mitchell Starc record

वापसी पर मोहम्मद शमी एक तीर से करेंगे दो शिकार; टूटेगा अजीत अगरकर, मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड

  • मोहम्मद शमी को अगर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है, तो उनके पास सबसे तेज 200 वनडे विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। वह स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भारतीय टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वह वापसी के काफी करीब थी लेकिन घुटने में कुछ समस्या होने के कारण इसमें देरी हुई है। इंग्लैंड सीरीज और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है और उम्मीद है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो जायेगी। शमी वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय जर्सी में नजर आये थे, उसके बाद चोट के कारण वह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। अगर आगामी सीरीज में उन्हें मौका मिलता है तो उनके पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा।

अनुभवी तेंज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की और रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे मैच खेलकर अपने फिट होने का सबूत दिया है। मोहम्मद शमी के पास सबसे तेज 200 विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने का मौका है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 100 वनडे पारियों में 195 विकेट लिये हैं। अगर वह अपने अगले मैच में पांच विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।

अभी ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के नाम ये रिकॉर्ड हैं। उन्होंने 102 पारियों में 200 वनडे विकेट हासिल किये थे। अजीत अगरकर भारत के लिए सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 133 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। शमी के पास अगरकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।

ये भी पढ़ें:कोहली के रिकॉर्ड के पीछे पड़े यशस्वी, इंग्लैंड के खिलाफ कर सकते हैं बड़ा कारनामा

मोहम्मद शमी भारत के लिए पिछला टूर्नामेंट नवंबर 2023 में वनडे विश्व कप फाइनल में खेले थे और इसके बाद टखने की सर्जरी के कारण उन्हें लंबे समय तक बाहर रहने पर मजबूर होना पड़ा। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी वापसी तय लग रही थी लेकिन इससे ठीक पहले शमी के घुटने में सूजन आ गई जिससे उनकी वापसी में देरी हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें