Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Womens T20 World Cup Updated Points Table After Pakistan and Bangladesh Victory Today Eyes on IND vs NZ Match

ICC Women's T20 World Cup Points Table: पाक-बांग्लादेश की जीत के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल, आज भारत पर नजरें

  • ICC Women's T20 World Cup Updated Points Table- वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले दिन पाकिस्तान और बांग्लादेश ने जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला। आज नजरें भारत पर रहेगी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 Oct 2024 06:50 AM
share Share

ICC Women's T20 World Cup Updated Points Table- आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज कल यानी गुरुवार, 3 अक्टूबर से यूएई में हो गया है। बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला गया, वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका की भिड़ंत हुई। पहले मैच को बांग्लादेश ने 16 रनों से अपने नाम कर इस टूर्नामेंट में एक दशक बाद जीत दर्ज की। बांग्लादेश इससे पहले वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में 2014 में अपना आखिरी मैच जीता था। वहीं पाकिस्तान ने एशियाई चैंपियन श्रीलंका को 31 रनों से रौंदा। इस जीत के बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों टीमों ने पॉइंट्स टेबल में अपना-अपना खाता खोल लिया है।

ये भी पढ़ें:वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच आज, जानें कैसे देखें लाइव

ग्रुप-ए में पाकिस्तान टॉप पर

टूर्नामेंट की पहली जीत के साथ पाकिस्तान आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। टीम के खाते में 2 अंक है और उनका नेट रन रेट +1.550 का है। वहीं श्रीलंका इस हार के साथ सबसे आखिरी 5वें पायदान पर है। उनका नेट रन रेट -1.550 का है। आज ग्रुप-ए का दूसरा मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। आज भारत की नजरें न्यूजीलैंड को धूल चटाकर जीत का खाता खोलने पर होगी।

टीममैचजीतहारटाईनोट रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
पाकिस्तान110002+1.550
भारत0000000
ऑस्ट्रेलिया0000000
न्यूजीलैंड0000000
श्रीलंका101000-1.550

ग्रुप-बी में बांग्लादेश ने मारी बाजी

बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड पर जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है। टीम +0.800 के नेट रन रेट के साथ टॉप पर है। वहीं स्कॉटलैंड आखिरी पायदान पर। ग्रुप-बी में बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के अलावा इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें हैं। साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज आज अपना-अपना पहला मैच खेलेगा।

 

ये भी पढ़ें:हसीन जहां का शमी पर आरोप, बेटी से मिलने पर बोलीं- यह सिर्फ दिखावे के लिए…
टीममैचजीतहारटाईनोट रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
बांग्लादेश110002+0.800
इंग्लैंड0000000
वेस्टइंडीज0000000
साउथ अफ्रीका0000000
स्कॉटलैंड101000-0.800

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें