Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC to introduce Bonus point system to be pondered over for WTC 2025 27 cycle

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हो सकता है बड़ा बदलाव, जानिए किन टीमों को मिल सकता है बोनस पॉइट्स

  • आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र में नई बोनस अंक व्यवस्था पर विचार कर सकता है, जिसमें छोटी टीमों को बड़ी टीमों के खिलाफ जीत दर्ज करने पर बोनस अंक मिल सकते हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 03:20 PM
share Share
Follow Us on
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हो सकता है बड़ा बदलाव, जानिए किन टीमों को मिल सकता है बोनस पॉइट्स

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति अप्रैल में होने वाली बोर्ड बैठक में नई बोनस अंक व्यवस्था पर विचार करेगी, जिसके तहत अगले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में ऊंची रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ जीत दर्ज करने पर अधिक अंक मिल सकते हैं। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का 2025-27 चक्र जून में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से शुरू होगा।

मौजूदा नियमों के तहत छोटे अंतर या एक पारी के अंतर से जीतने वाली टीम को 12 अंक, मैच टाई होने पर छह अंक और ड्रॉ रहने पर चार अंक दिये जाते हैं। टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी बड़े अंतर से मिलने वाली जीत या पारी के अंतर की जीत पर बोनस अंक देने पर विचार कर रही है।

एक सूत्र ने बताया, ''डब्ल्यूटीसी शुरू होने से ही पारी की जीत पर बोनस अंक देने जैसे मसलों पर लगातार बात हो रही है। कई टीमों का मानना है कि बड़ी टीमों को हराने पर उन्हें उतना प्रतिफल नहीं मिल रहा है।’’

ये भी पढ़ें:टीम इंडिया पर पैसों की बरसात, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर मिला इतना नकद पुरस्कार

भारत के एक पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ''अगर ऐसा होता है तो यह अच्छी पहल होगी। टीमों को नतीजे के लिए खेलने की प्रेरणा मिलेगी और हमें रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे।’’ आईसीसी प्रतिद्वंद्वी टीम के मैदान पर जीत दर्ज करने पर भी अतिरिक्त अंक देने की सोच रही है।

सूत्र ने कहा, ''यह भी प्रेरक होगा। जैसे पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। ऐसा कम ही होता है कि भारत को कोई टीम भारत में हरा दे लिहाजा प्रतिद्वंद्वी टीम के घर में उसे हराने पर भी अतिरिक्त अंक दिए जाने चाहिए।''

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें