Champions Trophy victory Team India to get Rs 58 crore cash reward from BCCI टीम इंडिया पर पैसों की बरसात, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर मिला इतना नकद पुरस्कार, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Champions Trophy victory Team India to get Rs 58 crore cash reward from BCCI

टीम इंडिया पर पैसों की बरसात, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर मिला इतना नकद पुरस्कार

  • चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर बीसीसीआई ने टीम इंडिया पर पैसों की बरसात कर दी है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए 58 करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार का ऐलान किया है।

भाषा नई दिल्लीThu, 20 March 2025 01:13 PM
share Share
Follow Us on
टीम इंडिया पर पैसों की बरसात, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर मिला इतना नकद पुरस्कार

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर बीसीसीआई ने टीम इंडिया पर पैसों की बरसात कर दी है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए 58 करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार का ऐलान किया है। यह पुरस्कार खिलाड़ियों, कोचिंग और सहयोगी स्टाफ और अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति को मिलेगा। हालांकि बोर्ड ने अपने बयान में यह नहीं बताया कि किसे कितना पुरस्कार मिलेगा।

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने एक बयान में कहाकि लगातार दो आईसीसी खिताब जीतना खास है। यह पुरस्कार विश्व स्तर पर टीम इंडिया की प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता के लिए है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। टीम ने फाइनल तक पहुंचने के लिए लगातार चार मैचों में जीत दर्ज की थी।

बिन्नी ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी की जीत भारत के मजबूत क्रिकेट इको सिस्टम की बानगी है। उन्होंने कहाकि यह 2025 में हमारा दूसरा आईसीसी खिताब है। आईसीसी अंडर 19 महिला टीम ने भी विश्व कप जीता। इससे साबित होता है कि देश में क्रिकेट का इको सिस्टम कितना मजबूत है। भारतीय टीम ने पिछले साल टी20 विश्व कप भी जीता था। बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने कहा कि इस जीत से साबित होता है कि भारत सीमित गेंद के प्रारूपों में शीर्ष रैंकिंग का हकदार है। सैकिया ने कहाकि विश्व क्रिकेट में भारत का दबदबा कड़ी मेहनत और कुशल रणनीति का नतीजा है।

इस जीत से साबित होता है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत शीर्ष रैंकिंग का हकदार है और हमें यकीन है कि आगे भी टीम यूं ही प्रदर्शन करती रहेगी। उन्होंने कहाकि खिलाड़ियों ने जिस प्रतिबद्धता और समर्पण का प्रदर्शन किया है, उससे नये मानदंड कायम हुए हैं। हमें यकीन है कि भारतीय क्रिकेट आगे भी विश्व स्तर पर नयी ऊंचाइयों को छूता रहेगा।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने आईसीसी टूर्नामेंट में दबाव के बीच शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहाकि खिलाड़ियों ने दबाव में भी शानदार प्रदर्शन किया। उनकी सफलता देश में उदीयमान क्रिकेटरों के लिये प्रेरणास्रोत बनेगी। टीम ने फिर साबित कर दिया कि भारतीय क्रिकेट कौशल, मानसिक दृढता और जीत की मानसिकता की मजबूत नींव पर खड़ा है।

शानदार रहा प्रदर्शन
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। टीम ने फाइनल तक पहुंचने के लिए लगातार चार मैचों में जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट से शानदार जीत के साथ सफर की शुरुआत की थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ भी छह विकेट से जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में भी टीम इंडिया ने अपनी जीत का सिलसिला थमने नहीं दिया। भारत यहां पर 44 रनों से जीता था। बाद में सेमीफाइनल में उसने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।