ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने विराट कोहली को दी सलाह, कहा- पहले तो बेतुकी हरकतें बंद करो और...
- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने विराट कोहली को सलाह दी है कि पहले तो बेतुकी हरकतें बंद करो, जैसा सैम कोंस्टास के साथ उन्होंने एमसीजी टेस्ट में किया। इसके बाद उनको फाइन भी लगा था।
T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके विराट कोहली का टेस्ट करियर इस समय खतरे में लग रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में जरूर विराट ने शतक जड़ा, लेकिन सीरीज का उनका औसत 24 से कम का रहा। इसके अलावा विराट कोहली पिछली वनडे सीरीज (अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ) में भी अच्छी लय में नहीं दिखे। ऐसे में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उनकी जमकर आलोचना हो रही है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने विराट कोहली को सलाह दी है कि उनको बेतुकी हरकतें (सैम कोंस्टास के साथ कंधा कांड) करने से बचना चाहिए और कंसिस्टेंट रन बनाने पर फोकस करना चाहिए।
खराब फॉर्म के अलावा बीजीटी में मेलबर्न टेस्ट के बाद विराट कोहली का सैम कोंस्टास के साथ कंधा कांड चर्चित रहा। इसके लिए उन पर आईसीसी ने 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया। इस पर अब इयान चैपल ने बात की और कहा कि विराट कोहली को निरंतर रन बनाने पर फोकस करना चाहिए। ईएसपीएनक्रिकइंफो को लिखे अपने कॉलम में इयान चैपल ने कहा, "यूके) में कोहली का अनुभव अमूल्य होगा, और दो (कोहली और रोहित शर्मा) समस्याग्रस्त खिलाड़ियों में से उन्हें पुनर्जीवित किए जाने की सबसे अधिक संभावना है। हालांकि, युवा खिलाड़ियों को मूल्यवान सलाह देने के अलावा उनकी कंसिस्टेंसी में भी सुधार की आवश्यकता है।"
वहीं, उन्होंने सैम कोंस्टास के साथ हुए कंधा कांड को लेकर लिखा, "उन्हें एमसीजी टेस्ट में कोंस्टास को कंधा मारने जैसी बेतुकी हरकतों से भी बचना होगा। अगर कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला करते हैं, तो उनके और रोहित दोनों के चले जाने से मुश्किल दौरे के लिए लाइन-अप में बहुत बड़ा अंतर पैदा हो जाएगा।" ऐसे में स्पष्ट है कि कम से कम विराट कोहली को वे इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज में खेलते हुए देखना चाहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।