Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Dhruv Jurel vs Ishan Kishan for 2nd Wicket keeper s slot in Champions Trophy Bishnoi vs Varun if Kuldeep fails to fit

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: विकेटकीपर और लेग स्पिनर को लेकर सिलेक्टर्स के सामने सिरदर्द, जानिए कौन है रेस में?

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का सिलेक्शन अभी होना है। इससे पहले दूसरे विकेटकीपर और मुख्य लेग स्पिनर को लेकर सिलेक्टर्स के सामने सिरदर्द है। इस समय में रेस में कई और खिलाड़ी हैं।

Vikash Gaur पीटीआई, नई दिल्लीTue, 14 Jan 2025 08:11 AM
share Share
Follow Us on

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में केएल राहुल भारत के लिए विकेटकीपर की भूमिका में थे। इससे टीम इंडिया को संतुलन मिला था, लेकिन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में केएल राहुल इस जिम्मेदारी को शायद ही निभाते नजर आएं। कर्नाटक के इस बल्लेबाज को सीमित ओवरों की क्रिकेट में शायद ही भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलने का मौका मिलेगा। वे प्रोपर बैटर के तौर पर खेल सकते हैं। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अभी सिलेक्शन होना है और सिलेक्टर्स के लिए सबसे बड़ी माथापच्ची इसी बात की होगी कि वे विकेटकीपर के तौर पर किसे चुनें?

विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल के एक दिन बाद 19 जनवरी को राष्ट्रीय चयन समिति की बैठक होने की उम्मीद है, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा। इस बैठक में दूसरे विकेटकीपर और कुलदीप यादव के सही समय पर फिट नहीं हो पाने पर लेग स्पिनर को लेकर चर्चा होने की संभावना है। जहां तक विकेटकीपर का सवाल है तो इसमें कोई संदेह नहीं की पहली पसंद ऋषभ पंत हैं। टीम में दूसरे विकेटकीपर के स्थान के लिए ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन और ईशान किशन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए लगता है कि ध्रुव जुरेल इसमें बाजी मार सकते हैं।

ये भी पढ़ें:BCCI अधिकारी का बयान- गंभीर और रोहित के बीच कोई मतभेद नहीं, यह सब बकवास है

संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेलने का फैसला किया, जिससे उनका मामला कमजोर पड़ गया है। ईशान किशन ने अभी तक 27 वनडे मैचों में 933 रन बनाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है, लेकिन पिछले साल घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलने के कारण वह चयन समिति के रडार से दूर हो गए थे। जहां तक जुरेल का सवाल है तो उन्होंने जब भी मौका मिला तब विकेटकीपर और बल्लेबाज दोनों भूमिकाओं में प्रभाव छोड़ा। वह निश्चित तौर पर सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए भी चयन समिति की निगाह में हैं।

ये भी पढ़ें:योगराज ने दिया ‘जान से मारने’ वाला बयान, कपिल बोले- ये कौन है? किसकी बात कर…

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में लेग स्पिनर की भूमिका कौन निभाएगा इसको लेकर भी चयन समिति की बैठक में गंभीर चर्चा हो सकती है। कुलदीप यादव को जल्द ही फिटनेस टेस्ट देना होगा और अगर वह फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर तमिलनाडु के वरुण चक्रवर्ती और गुजरात के रवि बिश्नोई में से किसी एक को मौका मिल सकता है। इन दोनों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके अपना दावा मजबूत किया है। भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर भी इन दोनों के कौशल से अच्छी तरह से अवगत हैं। गौतम गंभीर जब कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े हुए थे तब चक्रवर्ती उस टीम का हिस्सा थे। गंभीर जब लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर (मार्गदर्शक) थे तब बिश्नोई उस टीम के लिए खेलते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें