Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़How can Babar Azam shut the mouths of critics Rameez Raja told the way

बाबर आजम कैसे लगा सकते हैं आलोचकों के मुंह पर ताला? रमीज राजा ने बताया तरीका

  • Babar Azam PAK vs BAN: रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि बाबर आजम के पास अपने आलोचकों को चुप कराने का एक ही तरीका है और वह है रन बनाना। अगर आप पाकिस्तान के विकेटों पर कोई गलती नहीं करते हैं, तो गेंदबाज बाबर आजम जैसे बल्लेबाज को आउट नहीं कर सकते।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 29 Aug 2024 06:43 AM
share Share
Follow Us on

Babar Azam PAK vs BAN: पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की खूब आलोचना हो रही है। रावलपिंडी जैसी सपाट पिच पर भी वह बांग्लादेश के खिलाफ रन नहीं बना पाए, नतीजा यह रहा की पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व मुखिया रमीज राजा को उम्मीद है कि दूसरे टेस्ट में बाबर आजम वापसी करेंगे और उन्होंने बाबर को आलोचकों के मुंह पर ताला लगाने का भी तरीका बताया है।

 

ये भी पढ़ें:शैनन गेब्रियल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, इस वजह से झेल चुके थे बैन

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में बाबर आजम खाता भी नहीं खोल पाए थे, वहीं दूसरी पारी में वह 50 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए।

बाबर आजम के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में आखिरी शतक दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ निकला था, इसके बाद वह 14 पारियों में एक भी बार 50 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं।

रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “बाबर आजम के पास अपने आलोचकों को चुप कराने का एक ही तरीका है और वह है रन बनाना। जब किसी टीम के पास कोई बड़ा नाम वाला खिलाड़ी होता है, तो प्रशंसकों को उससे बहुत उम्मीदें होती हैं। अगर आप पाकिस्तान के विकेटों पर कोई गलती नहीं करते हैं, तो गेंदबाज बाबर आजम जैसे बल्लेबाज को आउट नहीं कर सकते। मुझे लगता है कि बाबर अगले टेस्ट मैच में वापसी करेंगे।”

ये भी पढ़ें:बोल्ट के वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए खतरा बन सकता है 14 साल का एथलीट, किया ये कारनामा

पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 30 अगस्त से रावलपिंडी में ही खेला जाना है। सोशल मीडिया पर दूसरे टेस्ट की पिच की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, इस बार पिच पर क्यूरेटरों ने काफी घास छोड़ी है जिससे शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है। यह विकेट इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की विकेट जैसा दिख रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें