Violent Clash Over Drain Water Between Two Families in Nank Nangli विवाद के बीच दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, 12 पर केस, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsViolent Clash Over Drain Water Between Two Families in Nank Nangli

विवाद के बीच दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, 12 पर केस

Amroha News - घर के सामने नाली के पानी को लेकर नानक नंगली गांव में दो परिवारों के बीच विवाद हो गया। लाठी-डंडे चलने से चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लाया और दोनों पक्षों के 12...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 18 May 2025 05:51 AM
share Share
Follow Us on
विवाद के बीच दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, 12 पर केस

घर के सामने नाली के पानी को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जमकर लाठी डंडे चले। एक-दूसरे को दौड़ाकर पीटने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिगड़ते हालात पर काबू पाया। मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष के 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घटना थाना क्षेत्र के गांव नानक नंगली की है। यहां पर भूरे और चांद खां के परिवार रहते हैं। दोनों के घर पास में हैं। घर के सामने नाली में पानी भरने को लेकर दोनों परिवार गुरुवार दोपहर आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते मारपीट हो गई और लाठी-डंडे चलने लगे।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। लाठी भांजकर झगड़ा कर रहे लोगों को खदेड़ते हुए विवाद शांत कराया। मौके पर घायल चार लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि मामले में चांद खां के बेटे इमरान की तहरीर पर नाजिर, कल्लू, उलफत, मुनासिर, छिद्दा, अमन व भूरे की पत्नी नाजरा की तहरीर पर रिजवान, सुहैब, उस्मान, इमरान, साजिद, भूरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।