Hindi Newsखेल न्यूज़Divine Iheme 14 year old athlete can be a threat to Usain Bolt world record did this feat

उसैन बोल्ट के वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए खतरा बन सकता है 14 साल का ये एथलीट, किया ये कारनामा

  • ब्रिटिश एथलीट डिवाइन इहेमे इस समय पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। दरअसल, हाल ही में इस 14 वर्षीय एथलीड ने अपने एज ग्रुप की 100 मीटर रेस में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, उन्होंने महज 10.30 सेकेंड में यह रेस जीती।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 29 Aug 2024 06:20 AM
share Share
Follow Us on

नाइजीरिया में जन्मे ब्रिटिश एथलीट डिवाइन इहेमे इस समय पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। दरअसल, हाल ही में इस 14 वर्षीय एथलीड ने अपने एज ग्रुप की 100 मीटर रेस में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, उन्होंने महज 10.30 सेकेंड में यह रेस जीती। उनके इस प्रदर्शन के बाद इहेमे तुलना दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोलेट से की जा रही है। इसी के साथ इहेमे को बोल्ट का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है। बोल्ट ने 2009 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 9.58 सेकंड में 100 मीटर रेस का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

14 वर्षीय इस एथलीट ने ली वैली एथलेटिक्स सेंटर में 100 मीटर की रेस 10.30 सेकंड में पूरी कर जमैका के धावक सचिन डेनिस द्वारा बनाए गए 10.51 सेकंड के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दो साल पहले जब वह 12 साल के थे, तब इहेमे ने 100 मीटर की दूरी 11.3 सेकंड में पूरी की थी। उनकी इस प्रगति को देखकर ही उनकी तुलना उसैन बोल्ट से की जा रही है।

अगर इहेमे इसी गति से आगे बढ़ते रहे, तो दिग्गज उसैन बोल्ट का 100 मीटर का वर्ल्ड रिकॉर्ड खतरे में पड़ सकता है। इहेमे 100 मीटर ट्रैक पर धूम मचाने वाले अकेले किशोर नहीं हैं। 16 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई गाउट गाउट ने भी हाल ही में एथलेटिक्स जगत को चौंका दिया था। मार्च में क्वींसलैंड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर की रेस को बिजली की गति से 10.29 सेकंड में पूरा करने के बाद वह वायरल हो गए। आने वाले सालों में दोनों शीर्ष पोडियम स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।

इहेम की तरह, गाउट की भी तुलना बोल्ट से की जाने लगी, क्योंकि उन्होंने ट्रैक पर अपनी तीव्र गति दिखाई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें