Gorakhpur to Get Advanced Technology Center for MSME Sector गोरखपुर में खुलेगा अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी केंद्र , Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur to Get Advanced Technology Center for MSME Sector

गोरखपुर में खुलेगा अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी केंद्र

Gorakhpur News - सचित्र सांसद की मांग पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ने दी सहमति

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 18 May 2025 05:52 AM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर में खुलेगा अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी केंद्र

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जल्द ही यहां सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) के तहत अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित किए जाने की संभावना है। यह केंद्र पूर्वांचल के युवाओं को तकनीकी कौशल के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगा। गोरखपुर में प्रस्तावित इस प्रौद्योगिकी केंद्र की घोषणा स्वयं सांसद रवि किशन ने की। बताया कि उनकी मांग पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस योजना को मंजूरी दी है। सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री को इसके लिए आभार जताया। कहा कि पूरे देश में 20 नए प्रौद्योगिकी केंद्र और 100 विस्तार केंद्र स्थापित होंगे, जिनमें एक प्रौद्योगिकी केंद्र गोरखपुर में खुलेगा।

यह केंद्र पूर्वांचल के युवाओं के लिए रोजगार और उद्योग विकास का एक सशक्त माध्यम बनेगा। यहां के एमएसएमई सेक्टर को मजबूती मिलेगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। रवि किशन ने दावा किया कि यह केंद्र गोरखपुर को तकनीकी और औद्योगिक क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। प्रौद्योगिकी केंद्र के प्रमुख फायदे बिजनेस निरंतरता सहायता के तहत आपदा प्रबंधन, योजनाएं और परामर्श सुगम होगा। क्रेडिट, ऋण और सरकारी योजनाओं तक पहुंच सुगम होगी। ई-कॉमर्स, ईआरपी और साइबर सुरक्षा में मदद के साथ नेतृत्व, प्रबंधन और तकनीकी दक्षता में बढ़ोतरी होगी। अभ्यर्थियों को टैक्स, सब्सिडी और श्रम कानूनों की जानकारी के साथ नए ग्राहकों और आपूर्तिकर्ताओं से जुड़ाव के अवसर मिलेगी। इसके अलावा इंडस्ट्री 4.0 और आरएंडडी सपोर्ट के साथ परामर्श और हेल्पलाइन सेवाएं मिलेंगी। यह केंद्र सरकार एवं नव उद्यमियों के बीच सेतु का काम काम करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।