Mahi bhai andar bhi ane do Fans react hilariously to Ravindra Jadeja pose in front of MS Dhoni House 'माही भाई अंदर भी आने दो', धोनी के घर के बाहर रविंद्र जडेजा की इस हरकत पर फैंस ने लिए मजे, Gossip Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़पर्दे के पीछेMahi bhai andar bhi ane do Fans react hilariously to Ravindra Jadeja pose in front of MS Dhoni House

'माही भाई अंदर भी आने दो', धोनी के घर के बाहर रविंद्र जडेजा की इस हरकत पर फैंस ने लिए मजे

  • टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एमएस धोनी के घर के बाहर खड़े होकर फोटो खिंचवाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह फोटो शेयर किए हैं, जिसे लेकर फैंस जमकर फनी रिएक्शन दे रहे हैं।

Prasad Sanyal प्रमुख संवादाता, ranchiTue, 23 July 2024 03:01 PM
share Share
Follow Us on
'माही भाई अंदर भी आने दो', धोनी के घर के बाहर रविंद्र जडेजा की इस हरकत पर फैंस ने लिए मजे

भारत ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में पांच विकेट से जीत हासिल की। यह मैच रांची के मैदान पर खेला गया। भारत ने इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। चौथे टेस्ट के बाद टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसपर फैंस मजे ले रहे हैं। दरअसल, जडेजा ने पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के घर के बाहर फोटो खिंचवाए। बता दें कि रांची धोनी का गृहनगर है।

जडेजा ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपनी तीन तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ''दिग्गज एमएस धोनी के घर के सामने एक फैन के रूप में पोज देना मजेदार है।'' जडेजा की पोस्ट पर फैंस के जमकर फनी रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया, ''माही भाई अंदर भी आने दो अब।'' दूसरे यूजर ने कहा, ''साक्षी भाभी को बोल देते, गेट खोल देतीं। ऐसे दरवाजे से क्यों चले गए।'' अन्य ने लिखा, ''जड्डू कहने गए हैं कि माही भाई चलो छठी आईपीएल ट्रॉफी लेने चलते हैं।''

गौरतलब है कि धोनी साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। वह सिर्फ आईपीएल में एक्टिव हैं। धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं। सीएसके ने आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया था। सीएसके के अलावा मुंबई इंडियंस (एमआई) ही पांच बार आईपीएल चैंपियन बनी है। आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होगा। 17वें सीजन का पहला मैच सीएसके और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच खेला जाएगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।