Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़3463 farmers identified as zero poverty Lakhimpur Kheri will get the benefit pradhanmantri kisan Samman Nidhi

यूपी के 3463 किसानों को होने वाला है बड़ा फायदा, इस योजना का मिलेगा लाभ, खाते में आएंगे पैसे

  • लखीमपुर खीरी के किसानों को बड़ी राहत मिलने वाली है। इसके लिए जिले के करीब 29 हजार परिवारों में से 3463 लोगों को चिह्नित किया गया है। इन किसानों को जल्द ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जाएगा।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखीमपुर खीरीFri, 4 April 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के 3463 किसानों को होने वाला है बड़ा फायदा, इस योजना का मिलेगा लाभ, खाते में आएंगे पैसे

यूपी के लखीमपुर खीरी के किसानों को बड़ी राहत मिलने वाली है। इसके लिए जिले के करीब 29 हजार परिवारों में से 3463 लोगों को चिह्नित किया गया है। इन किसानों को जल्द ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके बाद खाते में दो हजार की किस्त आनी शुरू हो जाएगी। वैसे तो जीरो पावर्टी में चिन्हित परिवार भूमिहीन हैं लेकिन यह जो 3463 लोग हैं इनके पास कुछ जमीन है। शासन ने इनकी सूची उपकृषि निदेशक को भेजकर इनका सत्यापन कराने का निर्देश दिया है। किसान सम्मान निधि की गाइडलाइन के अनुसार सत्यापन करने के बाद पात्र मिलने पर इनको योजना से जोड़ा जाएगा।

जीरो पावर्टी सर्वे में जिले के करीब 29 हजार परिवार चिन्हित किए गए थे। इन परिवारों को सरकार की सभी योजनाओं से आच्छादित करना है। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में इनमें से चिन्हित 3463 लोग ऐसे हैं जिनके नाम पर कुछ जमीन है। शासन ने कहा है कि इनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ा जाए। इससे पहले इनका सत्यापन किया जाएगा। उपकृषि निदेशक अरविन्द मोहन मिश्रा ने बताया कि सूची में जिन किसानों का नाम शामिल है, उनका सत्यापन शुरू करा दिया गया है। प्राविधिक सहायक ग्रुप सी, एटीएम व बीटीएम को सत्यापन की जिम्मेदारी दी गई है।

डीडी कृषि ने बताया कि आठ अप्रैल तक सत्यापन रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की जो गाइड लाइन है उसमें पात्र मिलने वाले किसानों को किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन कराया जाएगा। जिससे इनको भी सम्मान निधि मिल सके। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में हर साल सरकार छह हजार रुपए देती है। बताते चलें कि जीरो पावर्टी में चिन्हित परिवारों में जिनके पास आवास नहीं है उनको आवास दिया जाएगा। वहीं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनके राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें