Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFarmer Dies from High Voltage Electrocution While Harvesting Wheat in Bihar

करंट लगने से एक आदमी का मौत

गम्हरिया के कोरिहार तरावे पंचायत में गेहूं काटते समय 45 वर्षीय रामरतन यादव की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 4 April 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
करंट लगने से एक आदमी का मौत

गम्हरिया। थाना क्षेत्र के कोरिहार तरावे पंचायत के टेरीही कमलजड़ी वार्ड 11 में गेहूं काटने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 45 वर्षीय रामरतन यादव की मौत हो गई। घटना शुक्रवार को दिन करीब दो बजे हुई। करंट लगने के बाद आनन- फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने देखते ही उसे घोषित कर दिया गया। मृतक किसान अपने पीछे दो पुत्र व पत्नी को छोड़ गया। हादसे की सूचना पर प्रखण्ड प्रमुख शशि कुमार, मुखिया गंगा पासवान मौके पर पहुंचे। थाना अध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से ग्रामीणों में शोक का लहर फैल गई। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि एचटी लाइन का तर कम ऊंचाई पर रहने के कारण हादसा हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें