Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsNPU Faces Challenges with Vacant Dean and PG HOD Positions Affecting Students

एनपीयू में मार्च से खाली है दो डीन और तीन पीजी हेड का पद

मेदिनीनगर के नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में मार्च से दो डीन और तीन पीजी एचओडी के पद खाली हैं, जिससे छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रजिस्ट्रार डॉ शैलेश कुमार मिश्रा ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूFri, 4 April 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
एनपीयू में मार्च से खाली है दो डीन और तीन पीजी हेड का पद

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय (एनपीयू) में मार्च से दो डीन और तीन एनपीयू पीजी एचओडी का पद खाली है। पीजी एचओडी के पद खाली हो जाने से छात्र-छात्राओं की परेशानी बढ़ गई है। एनपीयू पीजी डिपार्टमेंट के जिन तीन विषयों का पद खाली है,उसमें हिंदी, अंग्रेजी और अर्थशास्त्र के अलावे दो डीन मानविकी और सोसल साइंस का पद रिक्त हो गया है। छात्र अपनी समस्या को लेकर सीधे एनपीयू पहुंच रहे हैं और छात्रों की समस्याओं का निदान एनपीयू के डीएसडब्ल्यू और रजिस्ट्रार स्वयं कर रहे हैं। एनपीयू के रजिस्ट्रार डॉ शैलेश कुमार मिश्रा ने कहा कि पीजी हेड के कारण छात्र-छात्राओं की परेशान हो इसके लिए वे स्वयं और डीएसडब्ल्यू छात्रों का जो भी काम हैं वे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक-दो सप्ताह के अंदर दो डीन और खाली पड़े तीन पीजी डिपार्टमेंट के एचओडी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। ताकि छात्रों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। फिलवक्त एनपीयू में सरकार से मिलने वाला ओबीसी, एससी, एसटी छात्र-छात्राओं का छात्रवृति फार्म भरने में परेशानी हो रही है। छात्रवृति फार्म भरने के लिए बोनाफाइड सर्टिफेकेट की जरूरत छात्र-छात्राओं को है। आवेदन पर पीजी हेड का हस्ताक्षर और रिफरेंश नंबर जरूरी है,तब ही बोनाफाइड सर्टिफिकेट जारी किया जाता है।

पीजी तृतीय सेमेस्टर के नामांकन में फार्म सत्यापन में में तीनों विभागों में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं को एनपीयू का चक्कर लगाना पड़ रहा है। वहीं विभागाध्यक्षों के नहीं रहने से शोध कार्य की गति भी मंद पड़ गई है। एनपीयू में 18 पीजी डिपार्टमेंट संचालित है,जिसमें तीन डिपार्टमेंट में पीजी हेड का पद खाली है,जबकि चार डीन का पद है, जिसमें दो पद खाली पड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें