Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़15 to 20 people are already against you when Hardik pandya schools ashwani kumar ipl news

'15-20 लोग तो पहले ही तुम्हारे खिलाफ हैं', हार्दिक पांड्या ने अश्विनी कुमार को क्यों चेताया?

मुंबई इंडियंस के कैप्टन हार्दिक पांड्या ने टीम के नए स्टार अश्विनी कुमार को सफलता का गुरुमंत्र दिया है। उन्हें चेताया है कि क्या नहीं करना है और क्या करना है। अश्विनी कुमार ने अपने डेब्यू मैच में ही KKR के 4 विकेट चटकाकर मुंबई को पहली जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 April 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
'15-20 लोग तो पहले ही तुम्हारे खिलाफ हैं', हार्दिक पांड्या ने अश्विनी कुमार को क्यों चेताया?

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार को कैप्टन हार्दिक पांड्या ने गुरुमंत्र दिया है। मुंबई की पिछली जीत के हीरो इस युवा गेंदबाज को पांड्या ने याद दिलाया कि कि जो बीत गया वो बीत गया, प्लान पर काम करते रहो। मुंबई इंडियंस के कैप्टन ने अपने युवा गेंदबाज से कहा कि उसे हमेशा खुद पर यकीन करना होगा। 15-20 लोग तो पहले ही तुम्हारे खिलाफ हैं। अगर खुद पर भरोसा डगमगाया तो कुछ नहीं कर पाओगे। उनका भरोसा प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ियों की तरफ था। अश्विनी कुमार ने आईपीएल के अपने डेब्यू मैच में ही कोलकाता नाइटराइडर्स के 4 विकेट चटकाकर प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। उन्होंने इस सीजन में मुंबई इंडियंस की जीत में अहम किरदार निभाया था।

पांड्या ने कहा, ‘अच्छे से तैयार रहो। अपना सबकुछ झोंक दो और हमेशा प्लान के साथ आगे बढ़ो। जो भी मैच खेलना है, उस पर फोकस करो...तुझे सक्सेज क्यों मिला? इसलिए कि तुम अपने प्लान पर चले। सही लाइन और लेंथ पर अपनी बोलिंग रखी। बस अपने प्लान को फॉलो करो, बाकी चीजें खुद हो जाएंगी।’

पांड्या एक सच्चे लीडर की तरह अपने युवा गेंदबाज का हौसला भी बढ़ाते दिखे। उन्होंने कहा, 'अगर तुम अच्छी गेंद फेंक रहे हो तो भी ये इस बात की गारंटी नहीं हो सकती कि अच्छा रिजल्ट मिले ही। लेकिन तुम्हें जानना चाहिए कि तुमने अच्छी गेंदबाजी की।'

 

ये भी पढ़ें:पुथुर के बाद अश्विनी कुमार, MI को मिली यंग टैलेंट की खान, पांड्या बोले- गर्व है
ये भी पढ़ें:आईपीएल डेब्यू में पहली ही गेंद पर विकेट ले चुके हैं ये 10 गेंदबाज, देखिए लिस्ट

पांड्या ने आगे कहा, 'एक और चीज जो तुम्हें हरगिज नहीं करनी चाहिए वो है खुद पर संदेह करना। तुम यहां इसलिए हो कि तुम अच्छे हो। अगर तुम ये विश्वास नहीं रखोगे कि तुम बेस्ट हो तो वहां तो 15-20 लोग तुम्हारे सामने हैं- उनके फैन, सपोर्ट स्टाफ..वे तुम्हारे खिलाफ हैं। तब तुम खुद को मौका देने की स्थिति में नहीं रहोगे। सही जगह पर गेंद डालो, भले ही कोई बाउंडरी लगा दे, ये कोई समस्या नहीं है।'

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें