Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Dinesh Karthik made the prediction india vs Australia will play the WTC final 2023 25

किन टीमों के बीच खेला जाएगा WTC फाइनल? दिनेश कार्तिक ने कर दी भविष्यवाणी

  • दिनेश कार्तिक का मानना है कि डब्ल्यूटीसी 2023-25 के खिताबी मुकाबले में एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी और इस बार रोहित शर्मा एंड कंपनी पैट कमिंस की टीम से हिसाब चुकता करेगी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 6 Sep 2024 01:01 PM
share Share

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में इस समय खूब उथल-पुथल मची हुई है। एक तरफ इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज जारी है, वहीं हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर टॉप-5 में अपनी जगह बनाई है। हर टीम टॉप-2 में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही है। ऐसे में क्रिकेट पंडितों द्वारा भविष्यवाणी करने का सिलसिला शुरू हो गया है कि कौन सी दो टीमें इस बार डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेलेगी। बता दें, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण का खिताबी मुकाबला इस बार 'क्रिकेट का मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान 11 से 15 जून के बीच खेला जाना है। वहीं 16 जून खिताबी मुकाबले के लिए रिजर्व डे होगा।

ये भी पढ़ें:भारत पहुंचते ही NZ ने चली चाल, विक्रम राठौर को कोचिंग स्टाफ में किया शामिल

भविष्यवाणी की इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व विकेट कीपर और मौजूदा एक्सपर्ट ने अपनी दो पसंदीदा टीमों के नाम बताएं हैं जो इस बार डब्ल्यूटीस का फाइनल खेल सकती है।

दिनेश कार्तिक का मानना है कि डब्ल्यूटीसी 2023-25 के खिताबी मुकाबले में एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी और इस बार रोहित शर्मा एंड कंपनी पैट कमिंस की टीम से हिसाब चुकता करेगी।

बता दें, अभी तक डब्ल्यूटीसी के दो फाइनल खेले गए हैं और दोनों बार टीम इंडिया खिताबी मुकाबले तक पहुंचने में कामयाब रही, हालांकि ट्रॉफी उनके हाथ एक भी बार नहीं लगी। पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड को तो दूसरी बार कंगारुओं ने मात दी थी।

ये भी पढ़ें:विकेटकीपर की गलती से नो-बॉल! क्रिकेट का यह नियम क्या आपको है पता? देखें Video

क्रिकबज पर अपलोड वीडियो में दिनेश कार्तिक ने कहा, "मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में होगा और यह भारत के लिए अपनी हार का बदला चुकाने का मौका है। दो साल पहले उन्होंने हमें ओवल में हराया था। यह मौका 2025 में फिर से आने वाला है और मैं वास्तव में चाहता हूं कि भारत उस बाधा को पार करे और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराए।"

एक नजर मौजूदा डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल पर डालें तो भारत 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ पहले तो ऑस्ट्रेलिया 62.50 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। इन दोनों टीमों के बीच एक बार फिर फाइनल खेले जाने की अधिक संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें