Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Vitality Blast Northamptonshire vs Somerset very rare no ball incident watch video here

विकेटकीपर की गलती से नो-बॉल! क्रिकेट का यह नियम क्या आपको है पता? देखें Video

वाइटैलिटी ब्लास्ट 2024 का तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला नॉर्थम्प्टशर और समरसेट के बीच खेला गया। इस मैच में एक ऐसा इंसिडेंट हुआ, जिसे देखकर आपकी हंसी भी नहीं रुकेगी। विकेटकीपर ने आउट की अपील की, लेकिन अंपायर ने नो-बॉल करार दे दी, लेकिन गेंदबाज की यहां कोई गलती नहीं थी।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 07:15 AM
share Share

क्रिकेट में कुछ नियम ऐसे हैं, जो तभी पता चलते हैं, जब उससे जुड़ी कुछ घटना होती है। क्रिकेट में नो-बॉल के लिए सबसे ज्यादा बॉलर्स जिम्मेदार होते हैं, या फिर कप्तान ने अगर फील्डिंग सेट नियम के हिसाब से ना की हो, तो ऐसा होता है। लेकिन नो-बॉल को लेकर एक नियम है, जो विकेटकीपर से भी जुड़ा हुआ है। वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट 2024 में ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। नॉर्थम्प्टशर वर्सेस समरसेट मैच 5 सितंबर को खेला गया, जिसमें समरसेट ने 17 रनों से जीत दर्ज की और नॉर्थम्प्टशर की इस हार में उनके विकेटकीपर लेविस मैकमैनस का बहुत बड़ा हाथ है। उनकी एक गलती से समरसेट के टॉम कोलर कैडमोर को जीवनदान भी मिला और नो-बॉल भी झेलनी पड़ी। क्रिकेट में ऐसी नो-बॉल आपने शायद ही पहले कभी देखी होगी।

यहां देखें वीडियो-

कोलर जब 31 गेंद पर 41 रन बनाकर खेल रहे थे, तब उन्हें एक जीवनदान मिला था, जो नॉर्थम्प्टशर को काफी ज्यादा भारी पड़ा। कोलर इसके बाद 43 गेंद पर 63 रन बनाकर आउट हुए थे। दरअसल नॉर्थम्प्टशर के लिए 14वां ओवर करने के लिए सैफ जैब आए थे। उन्होंने टॉम बैंटन को आउट किया, जो 43 गेंद पर 75 रन बनाकर आउट हुए थे। ओवर की चौथी गेंद पर कोलर के खिलाफ स्टंपिंग की जोरदार अपील हुई। जिसके बाद थर्ड अंपायर की जरूरत पड़ी। 

थर्ड अंपायर ने रिप्ले में देखा तो, गेंद जब फेंकी गई, तब विकेटकीपर मैकमैनस के ग्लव्स स्टम्प्स के आगे थे। क्रिकेट के नियम के मुताबिक गेंद फेंकते समय विकेटकीपर की पोजिशन पूरी तरह से स्टम्प्स के पीछे होनी चाहिए। थर्ड अंपायर यह देख रहे थे कि कोलर आउट हैं या नहीं, लेकिन उससे पहले यह नजर आ गया कि मैकमैनस के ग्लव्स स्टम्प्स के आगे थे और उन्होंने इसे नोबॉल करार दे दिया। जिसके चलते समरसेट को फ्रीहिट भी मिला और कोलर ने अगली गेंद को छक्के के लिए पहुंचा दिया। समरसेट ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 215 रन बनाए, जवाब में नॉर्थम्प्टशर की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 198 रन ही बना पाई। यह क्वार्टरफाइनल मैच था और नॉर्थम्प्टशर अब वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट से बाहर हो गया है, जबकि समरसेट को सेमीफाइनल में सरे से भिड़ना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख