CPL 2024: निकोलस पूरन को आउट करने के लिए पॉवेल-होल्डर की जुगलबंदी तो देखिए, कमेंटेटर भी हुए हैरान
- पारी के 9वें ओवर की चौथी गेंद पर पूरन लॉन्ग ऑफ के ऊपर से एक और बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, मगर वहां खड़े पॉवेल को यह मंजूर नहीं था। उन्होंने जेसन होल्डर के साथ शानदार कैच पकड़ा।
कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल 2024 का 15वां मुकाबला बारबाडोस रॉयल्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में निकोलस पूरन को आउट करने के लिए बारबाडोस रॉयल्स के कप्तान रोवमैन पॉवेल और जेसन होल्डर ने जो जुगलबंदी दिखाई उसे देखने के बाद बल्लेबाज-गेंदबाज तो छोड़ो कमेंटेटर भी हैरान दिखे। इस शानदार कैच का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है।
निकोलस पूरन इस साल गजब की फॉर्म में चल रहे हैं। लीग चाहे जो भी हो, उनके बल्ले से रन बनाने का सिलसिला नहीं रुख रहा है। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाफ भी इस मैच में वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, जब वह 35 के निजी स्कोर पर थे तो उनकी पारी पर पूर्ण विराम पॉवेल और होल्डर की जोड़ी ने शानदार कैच पकड़के लगाया। पूरन 23 गेंदों पर 152.17 के स्ट्राइक रेट से 4 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाकर 35 के निजी स्कोर पर आउट हुए।
पारी के 9वें ओवर की चौथी गेंद पर पूरन लॉन्ग ऑफ के ऊपर से एक और बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, मगर वहां खड़े पॉवेल को यह मंजूर नहीं था। केशव महाराज की गेंद पर लगाए गए इस बड़े शॉट को पहले पॉवेल ने बाउंड्री पर शानदार अंदाज में पकड़ा फिर बाउंड्री के पार जाने से पहले गेंद को जेसन होल्डर की ओर फेका। यहां पॉवेल के प्रेजेंस ऑफ माइंड की जमकर तारीफ हो रही है। आप भी देखें वीडियो-
बात मुकाबले की करें तो बारबाडोस रॉयल्स ने कप्तान रोवमैन पॉवेल के तूफानी अर्धशतक के दम पर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के सामने 157 रनों का टारगेट रखा था, जिसे टीकेआर ने 2 विकेट और एक गेंद शेष रहते हासिल किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।