Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BBL David Warner breaks bat hit himself in the head during Sydney Thunder and Hobart Hurricanes match

डेविड वॉर्नर के साथ ये क्या हो गया, बल्ला टूटने के बाद सिर में लगा; बाल-बाल बचे; देखिए वीडियो

  • सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेंस के बीच हुए बिग बैश लीग मुकाबले के दौरान डेविड वॉर्नर गंभीर रूप से चोटिल होने से बाल-बाल बचे। वॉर्नर का बल्ला टूटने के बाद उनके गर्दन में जाकर लगा, हालांकि वह चोटिल नहीं हुये।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on

बिग बैश लीग के 29वें मुकाबले में स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बुरी तरह से चोटिल होने से बच गये। सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेंस के बीच हुए एक रोमांचक मैच के दौरान डेविड वॉर्नर का बल्ला टूट गया, जिसके कारण उन्हें गंभीर चोट भी लग सकती थी। सिडनी थंडर की पारी के दौरान एक शॉट खेलने के प्रयास में डेविड वॉर्नर का बल्ला हैडल के पास से टूट गया और वो उनके गर्दन में जाकर लगा। हालांकि वॉर्नर को ज्यादा दिक्कत नहीं आई और उन्होंने नाबाद 88 रन की पारी भी खेली।

होबार्ट हरिकेंस के तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ के ओवर में वॉर्नर ने अपने बल्ले से अनजाने में खुद को ही मार लिया। पहले ही ओवर में शॉट खेलने के दौरान उनका बल्ला टूट गया। बल्ला हैंडल से टूटा, जिससे उस पर वॉर्नर का कंट्रोल नहीं रह पाया और बैट पूरा घूमते हुए उनकी गर्दन से जाकर भिड़ा। ये देखकर स्टेडियम में मौजूद सभी लोग हैरान रह गये। बिग बैश लीग ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से घटना का वीडियो भी शेयर किया है।

ये भी पढ़ें:गिल की रफ्तार के आगे अमला भी रह जायेंगे पीछे, सबसे तेज 2500 रन पूरा करने के करीब

इस खतरनाक घटना के बाद भी वॉर्नर ने हार नहीं मानी और 66 गेंद में नाबाद 88 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत सिडनी की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाने में कामयाब रही। वॉर्नर ने अपनी पारी में सात चौके लगाये। डेविड वॉर्नर के अलावा सैम बिलिंग्स ने 28 रन और ओलिवर ने 17 रन की पारी खेली। इसके जवाब में होबार्ट हरिकेंस ने 19 गेंद शेष रहते मैच 6 विकेट से अपने नाम किया। होबार्ट की ओर से टिम डेविड ने 38 गेंद में 6 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 68 रन की पारी खेली।

बिग बैश लीग के जारी सीजन में डेविड वॉर्नर ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने जारी सीजन में 7 पारियों में 316 रन बनाये हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें