Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़shubman gill need 172 runs to become fastest batter to reach the 2500 run in ODI can break hashim amla record

शुभमन गिल की रफ्तार के आगे अमला भी रह जायेंगे पीछे, सबसे तेज 2500 वनडे रन पूरा करने के करीब

  • शुभमन गिल को सबसे तेज 2500 रन पूरा करने वाला बल्लेबाज बनने के लिए सिर्फ 172 रन चाहिए। अगर वह ऐसा करने में कामयाब होते हैं, तो वह हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ेंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on

शुभमन गिल का वनडे करियर शानदार रहा है। वह सबसे तेज दो हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज हैं। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 47 वनडे में 2328 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और एक दोहरा शतक भी लगाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल का भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में वह अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। इस सीरीज में अगर वह खेलते हैं, तो उनके पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा।

शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ 172 रन बना लेते हैं, तो वह वनडे में सबसे तेज 2500 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। हाशिम अमला ने 53 वनडे में यह उपलब्धि हासिल की थी और गिल के पास अमला का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए काफी मैच बचे हैं। अगर वह अगली दो पारियों में रन बना लेते हैं, तो वह 50 से कम वनडे में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। शुभमन गिल ने वनडे में 47 मैचों में 2328 रन बनाये हैं।

ये भी पढ़ें:150 की रफ्तार वाले बॉलर वरुण आरोन ने लिया संन्यास, टेस्ट-वनडे में बरपाया था कहर

शुभमन गिल की फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय है। गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की पांच पारियों में 93 रन ही बना सके थे। वहीं अगर गिल इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो यशस्वी जायसवाल को वनडे टीम में जगह मिलने की संभावना है। इससे शीर्ष चार में बायें हाथ का एक बल्लेबाज होगा। भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने मैच दुबई में खेलने हैं और बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच 20 फरवरी को खेला जायेगा। भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इनकार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें