Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Andre Russell lashes out after Trinbago Knight Riders loss to Royals in the CPL eliminator floodlights halt the match

फ्लड लाइट खराब होने पर जमकर बरसे आंद्रे रसल, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर निकाली भड़ास

  • कैरेबियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर में बारबाडोस रॉयल्स ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को नौ विकेट से हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बनाई। हालांकि फ्लडलाइट के खराब होने के कारण राइडर्स की टीम को भारी नुकसान हुआ और इसकी वजह से आंद्रे रसल ने अपनी भड़ास निकाली है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 08:50 PM
share Share

ऑलराउंडर आंद्रे रसल ने बुधवार को सोशल मीडिया पर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के कैरेबियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर से बाहर होने पर अपनी भड़ास निकाली है। बारबाडोस रॉयल्स ने सीपीएल एलिमिनेटर में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। हालांकि मैच के दौरान फ्लडलाइट की वजह से काफी दिक्कतें आई और इसके कारण मैच के रिजल्ट पर भी असर पड़ा। आंद्रे रसल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फ्लड लाइट के कारण हुई मुश्किलों के बारे में बताया है।

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम मैच में एक समय मजबूत स्थिति में थी। टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 168 रन बना लिए थे और पारी में पांच गेंदें शेष थी। इस दौरान रसल और पूरन बल्लेबाजी कर रहे थे। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर रसल ने छक्का लगाया लेकिन उसके बाद फ्लड लाइट का एक टावर बंद हो गया और मैच को काफी देर तक रोकना पड़ा।

ये भी पढ़ें:SKY ने सरफराज के दोहरे शतक पर जीता दिल, तारीफ करते हुए चोटिल मुशीर का किया जिक्र

इस देरी की वजह से मैच आधिकारियों ने डीएलएस का सहारा लिया, जिसके मुताबिक रॉयल्स को मैच जीतने के लिए पांच ओवर में 60 रन बनाने थे। हालांकि ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाड़ी इस फैसले से खुश नहीं थे।

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के स्पिनर सुनील नरेन ने क्विंटन डिकॉक को आउट करके बड़ी सफलता दिलाई लेकिन डेविड मिलर ने 17 गेंद में 50 रन की पारी खेलकर बारबाडोस रॉयल्स को आसान जीत दिलाई। मिलर ने अपनी पारी में 5 छक्के और तीन चौके लगाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें