सूर्यकुमार यादव ने सरफराज के दोहरे शतक पर जीता दिल, तारीफ करते हुए एक्सीडेंट में चोटिल हुए मुशीर का किया जिक्र
- भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ईरानी कप में दोहरा शतक लगाने वाले सरफराज के प्रदर्शन की तारीफ की है। उन्होंने उनके भाई मुशीर का भी जिक्र किया है, जोकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चोटिल गए थे।
स्टार बल्लेबाज सरफराज खान के दोहरे शतक से ईरानी कप मुकाबले में मुंबई ने शेष भारत के खिलाफ मजबूत पकड़ बना ली है। सरफराज ने दोहरा शतक लगाकर एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की। वह मुंबई के लिए ईरानी कप में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। सरफराज की इस दमदार पारी की भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तारीफ की और उनके छोटे भाई मुशीर खान का भी जिक्र किया है, जोकि रविवार को लखनऊ जाते समय कार दुर्घटना में चोटिल हो गए थे।
मैच के दूसरे दिन सरफराज खान 276 गेंद में 221 रन बनाकर खेल रहे हैं और 42 बार की चैम्पियन मुंबई के लिए ईरानी कप में दोहरा शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मुंबई ने नौ विकेट पर 536 रन बना लिए थे। भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने लिखा, ''100 मुशीर का 100 सरफराज का।'' ईरानी कप में वसीम जाफर (विदर्भ), रवि शास्त्री, प्रवीण आम्रे और यशस्वी जायसवाल (शेष भारत) दोहरा शतक बना चुके हैं।
सरफराज के लिए यह सप्ताह कठिन रहा क्योंकि उनके छोटे भाई मुशीर सड़क दुर्घटना में घायल होने के कारण 16 सप्ताह के लिए खेल से बाहर हो गए। मुशीर को भी यह मैच खेलना था। सरफराज ने अपनी पारी में 25 चौके और चार छक्के लगाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे (234 गेंद में 97 रन) शतक से तीन रन से चूक गए लेकिन दूसरा दिन पूरी तरह से सरफराज के नाम रहा । यह उनका 15वां प्रथम श्रेणी शतक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।