UPSC IFS Mains Admit Card 2024: भारतीय वन सेवा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस दिन होगी परीक्षा
- UPSC IFS Mains Admit Card 2024 Out: यूपीएससी ने 24 नवंबर, 2024 को होने वाली भारतीय वन सेवा (मेन्स) परीक्षा, 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे upsc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Indian Forest Service (IFoS) Exam 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 24 नवंबर, 2024 को होने वाली भारतीय वन सेवा (मेन्स) परीक्षा, 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे यूपीएससी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर और पासवर्ड डालना होगा।
UPSC IFS Mains Admit Card 2024: कैसे डाउनलोड कर सकते हैं-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आप को होम पेज पर दिए गए टैब ‘What’s New’ पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको ‘e-admit card: Indian Forest Service (Main) Examination, 2024’ पर क्लिक करना होगा।
4. इसके बाद आपको लॉग इन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर डालना होगा।
5. अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
6. अब आप अपने एडमिट कार्ड को ध्यान से चेक कीजिए और उसे डाउनलोड कर लीजिए।
7. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
UPSC IFS (Main) 2024 Admit Card 2024: Direct Link
बता दें, उम्मीदवारों को परीक्षा में उपस्थित होने के लिए परीक्षा केंद्र पर अपने ई-एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट दिखाना होगा। जो उम्मीदवार अपना ई-एडमिट कार्ड नहीं लाएंगे, उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसी के साथ बता दें, उम्मीदवारों को प्रत्येक सेशन में उस फोटो आइडेंटिटी कार्ड को लेकर जाना अनिवार्य है, जिसका नंबर ई-एडमिट कार्ड में लिखा है।
परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को बता दें, ई-एडमिट कार्ड में लिखे परीक्षा सेंटर्स के अलावा किसी अन्य परीक्षा स्थल पर उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षा के बारे मेंः
यूपीएससी आईएफएस मुख्य परीक्षा 2024 पूरे देश में 24 नवंबर, 2024 से आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से शुरू होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।